दतिया। शहर में गोवंश हत्या का विरोध हो रहा है. इस घटना को लेकर सामाजिक लोगों में आक्रोश है, जिसके चलते राजगढ़ चौराह पर आक्रोशित लोगों की भीड़ ने जाम लगा दिया. प्रदर्शन कर रहे लोनों ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. हालांकि, मामला सामने के आने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
गोवंश की हत्या के बाद फूटा लोगों का गुस्सा, सड़क पर आधे घंटे तक लगाया जाम - मध्यप्रदेश न्यूज
गोवंश की हत्या का मामला सामने आने के बाद दतिया में लोगों ने सड़क पर जाम लगा, आक्रोशित लोगों ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
![गोवंश की हत्या के बाद फूटा लोगों का गुस्सा, सड़क पर आधे घंटे तक लगाया जाम People jam the road after killing cow](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5936253-968-5936253-1580671966829.jpg)
रविवार को गोवंश हत्या की घटना पर आक्रोश के चलते समाजिक लोगों ने राजगढ़ चौराह पर जाम लगा दिया. प्रदर्शकारियों ने लगभग आधे घंटे तक सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग करते रहे. जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाइश दी. लेकिन लोग लगातार नारेबाजी करते रहे, इस बीच प्रदर्शनकारियों की पुलिस से बहस भी हुई. लोगों के नहीं मानने पर पुलिस ने सख्ती से जाम खुलवाया. जाम के दौरान प्रदर्शनकारियों के साथ चौराहे पर एबीवीपी के कार्यकर्ता भी नजर आए.
घटना सामने आने के बाद से पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो आरोपी दतिया के रहने वाले और एक यूपी के झांसी का रहने वाला है. जाम की जानकारी लगने कोतवाली पुलिस और एसडीओपी गीता भारद्वाज, एसडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल के साथ मौके पर पहुंचे. प्रशासन की समझाइश पर नहीं मानने पर पुलिस को सख्ती भी करनी पड़ी. प्रदर्शनकारियों की मांग पर प्रशासन ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम खोला गया.