मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्रीन जोन दतिया में लोगों को मिली छूट, राहत मिलते ही लॉकडाउन का उल्लंघन करने लगे लोग - तहसीलदार सूर्यकांत त्रिपाठी

दतिया को ग्रीन जोन के चलते लॉकडाउन में छूट दी गई. राहत मिलते ही बाजारों में भीड़ बढ़ गई. जिसके चलते प्रशासन अलर्ट हो गया और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश दी. वहीं बिना परमिशन के खुली दुकानों को भी बंद कराया गया.

Lockdown violation
लॉकडाउन का उल्लंघन

By

Published : Apr 23, 2020, 4:19 PM IST

Updated : Apr 23, 2020, 5:10 PM IST

दतिया। कोरोना वायरस के चलते कुछ जिले ग्रीन जोन में हैं, जिसमें दतिया भी शामिल है. ग्रीन जोन के चलते जिले को लॉकडाउन से थोड़ी छूट मिली हुई है. जिसको लेकर प्रशासन ने बाजार और सब्जी मंडी को खोल दिया है. देखते ही देखते बाजार और सब्जी मंडी में सैकडों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रशासन ने जरुरी चीजों की दुकानें खोलने की परमिशन दी लेकिन ऐसे दुकानदार भी अपनी दुकान खोल रहे जिनको छूट नहीं है.

दतिया में लोगों को मिली छूट

प्रशासन ने दुकानों को अल्टरनेट खोलने की परमिशन दी है. राहत के मौके का फायदा उठाते हुए सभी ने दुकान खोल डालीं. जिसके चलते बाजार में भीड़ देखने को मिली है. लॉकडाउन का इस तरह उल्लंघन होते प्रशासन ने देखा तो मौके पर पहुंची पुलिस ने सब्जी मंडी में जाकर फुटकर दुकानों को तत्काल बंद कराया.

घटनास्थल पर तहसीलदार सूर्यकांत त्रिपाठी और यातायात प्रभारी नरेंद्र सिंह परमार ने लोगों को समझाइश देकर सोशल डिस्टेंस का पालन कराया. जो लोग फालतू घूमने निकले थे उनसे उठक-बैठक कराकर घर जाने दिया.

Last Updated : Apr 23, 2020, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details