मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया: पेट्रोल की जगह पानी निकलने पर लोगों ने किया जमकर हंगामा, जानिए पूरा मामला - सेवड़ा रोड स्थित बालाजी पेट्रोल पंप

दतिया में एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल में मिलावट करने का मामला सामने आया है. जहां गाड़ी से पेट्रोल की जगह पानी निकलने पर लोगों ने हंगामा कर दिया. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Uproar at petrol pump
पेट्रोल पंप पर हंगामा

By

Published : Nov 30, 2020, 6:36 PM IST

दतिया।सेवड़ा रोड स्थित बालाजी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल में मिलावट करने का मामला सामने आया है. जहां गाड़ी से पेट्रोल की जगह पानी निकलने पर लोगों ने हंगामा कर दिया. लोगों का आरोप है कि पेट्रोल की जगह पानी भरने से उनका वाहन खराब हो गया. जिन ग्राहकों ने इस पेट्रोल पंप से पेट्रोल खरीदा था वह पेट्रोल नहीं बल्कि पानी निकला. जिस वजह से वाहन सर्दी की वजह से सीज हो गए.

दरअसल बालाजी फिलिंग पेट्रोल पंप पर सुबह-सुबह ग्राहकों ने जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि यहां से बाइक सवार एक ग्राहक ने पेट्रोल खरीदा था. वह पेट्रोल नहीं बल्कि पानी निकला यह खुलासा तब हुआ जब पेट्रोल डलवाने के बाद ग्राहकों की गाड़ि‍यों में खराबी आने लगी. देखते ही देखते कई वाहन मालिक अपने-अपने वाहन लेकर पेट्रोल पंप पहुंच गए और कर्मचारियों पर मिलावट पेट्रोल बेचने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.

माहौल बिगड़ता देख कुछ लोगों ने पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामला शांत कराया. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details