मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया में मारूति शोरूम खुला, ग्राहकों का किया जा रहा टेम्परेचर चेक - Workers temperature check

दतिया में लॉकडाउन में मिली रियायत की वजह से अब वाहनों के कारखाने भी खुल रहे हैं, जहां दुकान संचालक सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए ग्राहकों और मजदूरों का टेम्परेचर चेक करने के बाद ही मारूति शोरूम में उन्हें प्रवेश दिया जा रहा हैं.

Concession in lock down
लॉकडाउन में मिली रियायत

By

Published : May 16, 2020, 1:22 AM IST

दतिया। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में कुछ रियायतें बरती गई हैं, जिसके चलते प्रशासन ने किराने और दूध की दुकानों को खोलने की छूट ​दी है, लेकिन इसके साथ ही धारा 144 को बरकरार रखा जाएगा, ताकि किसी भी एक स्थान पर ज्यादा भीड़ भाड़ ने हो सकें और सोशल डिस्टेंसिग का पालन नियमित रुप से किया जा सकें.

लॉकडाउन में मिली रियायत

इसी कड़ी में जिले में लॉकडाउन में मिली रियायत की वजह से अब वाहनों के कारखाने भी खुलने लगे हैं, जहां दतिया में मारूति शोरूम में ग्राहकों और मजदूरों का टेम्परेचर लगातार चेक किया जा रहा है.

बता दें की दतिया में खुली मारूति शोरूम संचालक ने आने वाले ग्राहकों व मजदूरों के लिए सेनिटाइज और थर्मा मीटर मशीन के माध्यम से टेम्परेचर चेक किया जा रहा है और उसके बाद ही वाहन की सर्विस और वाहनों की खरीद फरोख्त के लिये ग्राहकों को प्रवेश दिया जा रहा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details