दतिया। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार को अपने एकदिवसीय दौरे पर दतिया पहुंचे. इस दौरान गृहमंत्री ने बग्गी में सवार होकर लोगों का अभिवादन किया और लोगों की जनसमस्याओं को सुना. इसके बाद मिश्रा का राजघाट कॉलोनी निवास पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया.
पंचायत सचिवों की बैठक में शामिल मिश्रा
अपने एकदिवसीय दौरे के दौरान गृहमंत्री मिश्रा कमला गार्डन में मध्य प्रदेश पंचायत संगठन दतिया द्वारा आयोजित पंचायत सचिव सम्मेलन, सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव गरीब, मजदूर, महिला, पुरूष सभी के संपर्क में रहता है, आप अच्छा काम कर लोगों के दिलों में उतर सकते हैं और खराब प्रदर्शन करने पर लोग आपको नकार देंगे. पंचायत सचिव ही ग्रामीण विकास का आधार हैं.