दतिया।महिलाओं के विरूद्ध घटित अपराधों की रोकथाम के लिए पूरे प्रदेश में 'सम्मान अभियान' का आयोजन किया जा रहा है. इसी तारतम्य में महिला प्रकोष्ठ और महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशन में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति ने नारी सुरक्षा विषय पर चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया. कार्यक्रम का आयोजन झांसी रोड पर रासजेबी पब्लिक स्कूल में हुआ.
हमें आवाज उठाने की आवश्यकता
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिव्या सिंह राजावत ने प्रतियोगिता में सम्मिलित प्रतिभागियों को सम्मान अभियान का उद्देश्य बताया. साथ ही महिला अपराध की घटना को रोकने में भूमिका निर्वहन करने की अपील की. अध्यक्षता कर रहे महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद उपाध्याय ने बताया कि सम्मान अभियान समाज की दिशा और दशा को बेहतर बनाने हेतु अनूठी पहल है. हमें महिलाओं के खिलाफ घटना घटित होने पर आवाज उठाने की आवश्यकता है, न कि चार लोग क्या कहेंगे यह सोचने की.
स्वदेश संस्था के संचालक और बालमित्र रामजीशरण राय ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं से जरूरत के अनुसार 1098 चाइल्ड लाइन और 1090 महिला हेल्प लाइन आदि के उपयोग करने की बात कही.