दतिया।जिले के इंदरगढ़ कस्बे के लाच थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर खेत में पलट गई. उसमें बैठे प्लंबर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
तेज रफ्तार कार पलटने से एक युवक की मौत, दो युवक गंभीर रूप से घायल - One youth dies and two injured
दतिया जिले में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटने से एक युवक की मौत हो गई, वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका इलाज चल रहा है.
घायलों को इंदरगढ़ उप स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद दतिया जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक लाच थाना क्षेत्र के ग्राम उचाड से इंदरगढ़ आ रही स्कार्पियो तेज रफ्तार होने के कारण पलट गई, जिसमें सवार रामकुमार, सोनू, ज्ञान सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए.
108 की मदद से तीनों को इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने रामकुमार को मृत घोषित कर दिया, वहीं दो युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए इंदरगढ़ से दतिया जिला अस्पताल रेफर किया गया. मृतक नल फिटिंग का काम करता था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.