मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार कार पलटने से एक युवक की मौत, दो युवक गंभीर रूप से घायल - One youth dies and two injured

दतिया जिले में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटने से एक युवक की मौत हो गई, वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका इलाज चल रहा है.

high speed Scorpio flip over
तेज रफ्तार स्कार्पियो पलटी

By

Published : May 13, 2020, 4:34 PM IST

दतिया।जिले के इंदरगढ़ कस्बे के लाच थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर खेत में पलट गई. उसमें बैठे प्लंबर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

घायलों को इंदरगढ़ उप स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद दतिया जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक लाच थाना क्षेत्र के ग्राम उचाड से इंदरगढ़ आ रही स्कार्पियो तेज रफ्तार होने के कारण पलट गई, जिसमें सवार रामकुमार, सोनू, ज्ञान सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए.

108 की मदद से तीनों को इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने रामकुमार को मृत घोषित कर दिया, वहीं दो युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए इंदरगढ़ से दतिया जिला अस्पताल रेफर किया गया. मृतक नल फिटिंग का काम करता था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details