दतिया। जिले के बडौनी NH 75 झांसी-ग्वालियर साईं रेस्टोरेंट के पास ट्रक और कंटेनर में जोरदार भिड़ंत हो गई. ग्वालियर की ओर जा रहे तेज रफ्तार सरियों से भरे डंपर ने कंटेनर को टक्कर मार दी. हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.
ट्रक और कंटेनर की भिड़ंत, एक की मौत, एक घायल - दतिया के NH 75 में हादसा
दतिया में ट्रक और कंटेनर की भिड़ंत में एक की मौत और एक घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया है.
जबकि उसमें बैठा एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे बडौनी थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने ट्रक के नीचे दबे युवक को बाहर निकाला और जिला अस्पताल भेजा. घायल का इलाज जारी है.
दोनों की जेबों से मिले पहचान पत्रों के आधार पर अंकित सिंह पुत्र राम शंकर चौहान और आशिक़ पुत्र दिनेश सिंह चौहान के रूप में पहचान हुई है. दोनों ही युवक नारायणपुर उतर प्रदेश के निवासी हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जानकारी में जुट गई है.