मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छूट मिलते ही लापरवाही, बिना मास्क के निकल रहे लोग, प्रशासन कर रहा कार्रवाई - तहसीलदार दीपक यादव

ग्रीन जोन में होने की बजह से बाजार खोलने की छूट मिली हुई है, लेकिन लोग इस छूट का गतल फायदा उठाते हुए. लापरवाही बरत रहे हैं और लोग घरों से बिना मास्क के बाहर निकल रहे हैं.

Negligence as soon as you get a discount
छूट मिलते ही लापरवाही

By

Published : May 12, 2020, 9:35 PM IST

दतिया। जिला ग्रीन जोन में होने की वजह से बाजार खोलने की छूट मिली हुई है, लेकिन लोग इस छूट का गतल फायदा उठाते हुए. लापरवाही बरत रहे हैं और लोग घरों से बिना मास्क के बाहर निकल रहे हैं. जो शहरवासियों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. जिस पर दतिया समेत इंदरगढ़ कस्बे में प्रशासन बिना मास्क वाले व्यक्तियों के विरुद्ध की कार्रवाई की है.

मंगलवार को जिला मुख्यालय समेत इंदरगढ़ कस्बे में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सुबह से ही बाजार में बिना मास्क वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाया और चालानी कार्रवाई कर 100 रुपए तक का जुर्माना लगाया और मास्क लगाने की हिदायत दी है.

दतिया के बाजार में ACEO धनंजय मिश्रा के नेतृत्व में शहर की सड़कों पर मास्क अभियान चलाया और विभिन जगहों पर कार्रवाई कर 7 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है. वहीं इंदरगढ़ कस्बे के बाजार में तहसीलदार दीपक यादव के नेतृत्व में बिना मास्क के घर से बाहर निकलने वाले राहगीरों और दुकानदारों पर 50 से 100 रुपए का जुर्माना किया गया.

करीब 40 राहगीरों और दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई की गई. वहीं प्रशासन के अधिकारियों ने मास्क न लगाए लोगों को मास्क भी दिए और मास्क लगाकर घर से निकलने की समझाइश दी. तहसीलदार दीपक यादव ने नगर परिषद सीएमओ विजय बहादुर सिंह के साथ कस्बे की पुलिस चौकी, भांडेर तिराहा, शीतला गंज, मेन बाजार मास्क लगाने का अभियान चलाकर निकलने वाले राहगीरों को समझाइश दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details