मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जनसुनवाई में अधिकारी कुर्सी पर और फरियादी फर्श पर बैठे रहे

दतिया में कलेक्टर संजय सिंह ने जनसुनवाई के तहत दूर दराज से आए लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान अपनी फरियाद लेकर आए लोगों को कड़कड़ाती सर्दी में फर्श पर ही बैठकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा.

Negligence in public hearing
जनसुनवाई में लापरवाही

By

Published : Jan 6, 2021, 11:08 AM IST

दतिया। नई कलेक्ट्रेट में हर मंगलवार की तरह इस मंगलवार भी जनसुनवाई की गई. जन सुनवाई के दौरान अलग-अलग जगहों से अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे लोगों जन जनसुनवाई सभागार में कलेक्टर का इंतजार करते हुए देखा गया. ऐसे में लोगों को कड़कड़ाती सर्दी में फर्श पर ही बैठकर ही अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा.

जनसुनवाई में लापरवाही
कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्या

वहीं कलेक्टर संजय सिंह ने बात करते हुए बताया कि करीब डेढ़ सौ से अधिक आवेदन जनसुनवाई में आए थे. जिसमें से 84 आवेदकों की समस्याओं का निराकरण किया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए अधिकारी दिखे. कलेक्टर और कर्मचारी एक साथ एक जगह पर बठकर लोगों का समस्या सुनते रहे.

कई समस्याओं का किया निराकरण
जनसुनवाई में मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के तहत दतिया भदेवरा निवासी अरविंद अहिरवार के परिवार को 2 लाख की राशि स्वीकृत की गई. वहीं बलवीर अहिरवार को विकलांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के उपस्थित चिकित्सकों को निर्देश दिए. समस्या सुनते हुए कलेक्टर ने आवेदकों को समझाइश भी दी. वहीं कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को रणनीति बनाकर निराकरण करने की, कार्रवाई करने की, सहकारिता की वसूली, लंबित प्रकरणों की संपत्ति कुर्की कार्रवाई करने के आदेश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details