दतिया। जिले के इंदरगढ़ तहसील के ग्राम जोनिया में करंट लगने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद एसडीएम दीपक यादव और वन विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे. मोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, साथ ही राजकीय सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया गया.
राष्ट्रीय पक्षी मोर की करंट लगने से मौत, राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार
दतिया जिले के इंदरगढ़ तहसील के ग्राम जोनिया में करंट लगने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद एसडीएम दीपक यादव और वन विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे. मोर के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद राजकीय सम्मान के साथ शव अंतिम संस्कार कर दिया गया.
तहसील के ग्राम जौनिया में एक मकान के पास खुले विद्युत तारों की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई. इस हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, इसकी सूचना ग्रामीणों ने तहसीलदार दीपक यादव एवं पटवारी मनोज गुप्ता को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने वन विभाग एवं पुलिस को हादसे की सूचना देकर मौके पर बुलाया. वनकर्मियों के पहुंचने के बाद विद्युत सप्लाई बंद करवाकर सम्मान के साथ मोर के शव नीचे उतारा गया.
मौके पर मौजूद सभी ने मृत मौर को पुष्पांजलि अर्पित की, साथ ही राष्ट्रीय पक्षी के लिए तत्काल सम्मान से सफेद कपड़े में लपेटा गया. राजकीय सम्मान के साथ सलामी देकर तहसीलदार दीपक यादव ने वन विभाग की टीम को सुपुर्द किया. मोर के शव का पहले पोस्टमार्टम करवाया गया, उसके बाद वन कर्मियों ने राजकीय सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार कर दिया. इस दौरान क्षेत्रीय रेंजर चंद्रशेखर, रामशंकर भदौरिया, वन रक्षक धर्मवीर सिंह मौजूद रहे.