दतिया। प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा अपने दो दिवसीय दौरे पर दतिया पहुंचे. जहां उन्होंने दतिया नगर और विधानसभा क्षेत्र में जरूरतमंद महिलाओं को राहत सामग्री वितरण की. उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार देश की जनता की हर जरूरत को पूरा कर रही है.
दतिया पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, बांटी राहत सामग्री, कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दो दिवसीय दौरे पर दतिया के गांवों में पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार लोगों की हर जरूरत को पूरा कर रही है.
वहीं नरोत्तम मिश्रा भांडेर विधानसभा में आयोजित पोलिंग कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में भी पहुंचे. जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नरोत्तम मिश्रा का जगह-जगह स्वागत किया. डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा पोलिंग प्रभारियों से वन टू वन चर्चा कर पार्टी के बताए हुए कार्यों को कार्यकर्ताओं को बताया. साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन किया.
डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा दतिया विधानसभा क्षेत्र के झडीया और कुमेहडी गांव पहुंचे. जहां आयोजित पौधारोपण और राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए. ग्राम लिधौरा और कुमेहडी में पौधारोपण किया और जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री वितरण की.