दतिया। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ग्रीन दतिया क्लीन दतिया अभियान की शुरुआत करते हुए स्थानीय झांसी चुंगी पर झाड़ू लगाया. पूरे मध्यप्रदेश में दतिया को स्वच्छता में नंबर एक पर लाने के लिए शनिवार को गृहमंत्री ने अभियान की शुरुआत की है. नरोत्तम मिश्रा ने नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सहित तमाम जनप्रतिनिधियों के साथ झांसी चुंगी पर झाड़ू लगाई है. सफाई कर्मचारी भी मौजूद रहे. गृहमंत्री ने दतिया के आमजन से नगर को स्वच्छ रखने की अपील की है.
जनभागीदारी की अपील:गृहमंत्री ने भाजपा के पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की. गृहमंत्री ने जनजागरण के माध्यम से इस कार्य की शुरुआत की है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यदि हर दतियावासी सड़क पर कचड़ा न उठाने का संकल्प ले ले तो हमारा शहर मध्यप्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर होगा. यह बहुत ही जटिल काम है यह केवल जन भागीदारी से संभव है. हर दतिया के नागरिक को इसमें सहभागिता निभानी पड़ेगी.