मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सड़कों पर लगाया झाड़ू, ग्रीन दतिया-क्लीन दतिया अभियान की शुरुआत - ग्रीन दतिया क्लीन दतिया

गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ग्रीन दतिया-क्लीन दतिया के अभियान के तहत सफाई की मुहिम में‌ सहभागी बनते हुए झाड़ू लगाया.

Narottam Mishra swept streets
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Jun 11, 2023, 3:38 PM IST

दतिया। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ग्रीन दतिया क्लीन दतिया अभियान की शुरुआत करते हुए स्थानीय झांसी चुंगी पर झाड़ू लगाया. पूरे मध्यप्रदेश में दतिया को स्वच्छता में नंबर एक पर लाने के लिए शनिवार को गृहमंत्री ने अभियान की शुरुआत की है. नरोत्तम मिश्रा ने नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सहित तमाम जनप्रतिनिधियों के साथ झांसी चुंगी पर झाड़ू लगाई है. सफाई कर्मचारी भी मौजूद रहे. गृहमंत्री ने दतिया के आमजन से नगर को स्वच्छ रखने की अपील की है.

जनभागीदारी की अपील:गृहमंत्री ने भाजपा के पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की. गृहमंत्री ने जनजागरण के माध्यम से इस कार्य की शुरुआत की है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यदि हर दतियावासी सड़क पर कचड़ा न उठाने का संकल्प ले ले तो हमारा शहर मध्यप्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर होगा. यह बहुत ही जटिल काम है यह केवल जन भागीदारी से संभव है. हर दतिया के नागरिक को इसमें सहभागिता निभानी पड़ेगी.

Also Read

कई कार्यक्रमों में लिया हिस्सा: इसके बाद गृहमंत्री ने दतिया निवास पर सुबह स्थानीय नागरिकों से मुलाकात की. इस अवसर पर जनसमस्याओं को सुना और सबंधित अधिकारियों को उनके निराकरण के निर्देश दिए. इसके बाद दतिया में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नए परिसर का लोकार्पण किया. इस दौरान पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रोफेसर केजी सुरेश भी मौजूद रहे. रविवार को गृहमंत्री ने दतिया के पीतांबरा शक्तिपीठ में स्थित वनखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. भगवान महादेव से सभी प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details