मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतियाः गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कई कार्यक्रमों में की शिरकत, जिले को दी सौगात - दतिया स्टेडियम पवेलियन लोकार्पण

दतिया में अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कई कार्यक्रमों में शिरकत कर कई भूमिपूजन व लोकर्पण किये.

narottam mishra addresing
संबोधित करते नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Aug 24, 2020, 10:34 AM IST

दतिया। रविवार को नरोत्तम मिश्रा ने स्थानीय स्टेडियम दतिया पहुंचकर 2 करोड़ 45 लाख की लागत से स्टेडियम दतिया के जिम हाॅल और पवेलियन भवन का लोकार्पण विधिवत पूजन एवं फीता काटकर किया है.

गृह मंत्री मिश्रा ने कहा कि हमारा प्रयास स्टेडियम में हर सुविधा उपलब्ध कराना है. इसी क्रम में आज यह लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिम हाॅल में अब पहले से अधिक सुविधाएं युवा वर्ग को मिलेंगी. जिससे जिले के खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि दतिया निवासी स्टेडियम में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ लेकर नियमित व्यायाम करें और अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्टेडियम और जिम हाॅल में उपलब्ध सभी मशीनों का उपयोग करें, व्यायाम करें. जिससे आपको ऊर्जा प्राप्त होगी और स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा.

उन्होंने कहा कि स्टेडियम में और अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा. इस दौरान भाजपा नेता राजू निचरेले ने स्टेडियम के गेट बनवाने के लिए मांग की. जिस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के द्वारा 30 लाख रूपए के गेट बनवाने के लिए राशि स्वीकृत करवाने का आश्वासन दिया गया.

गृह मंत्री डाॅ नरोत्तम मिश्रा ने रावतपुरा काॅलेज कन्या विद्यालय के पास 10 लाख की लागत से बनने वाले उरांव आदिवासी समुदाय भवन का विधिवत भूमिपूजन किया. यह सामुदायिक भवन ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा बनाया जायेगा. तो वहीं ग्राम जिगना में डीएनएम माॅडल लागत 1.58 करोड़ का शिलान्यास भी किया. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के समुचित विकास का (डीएनएम) माॅडल जिसकी लगात 1 करोड़ 58 लाख रूपये है. ग्राम पंचायत जिगना पहुंचकर मुख्य अतिथि के रूप में शिलान्यास किया.

साथ ही गृह मंत्री ने कार्यक्रम ने निचरौली तक सड़क मार्ग के लिए 2 करोड़ की राशि स्वीकृत की. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार अन्य सड़कों से भी जिगना को मुख्य मार्ग से जोड़ा जाएगा.

उन्होंने कहा कि गांव का वातावरण ऐसा जीवन है जो शुद्ध एवं स्वस्थ्य रखता है. भारत की संस्कृति को उजागर करता है इसी वजह से हमारे दतिया एवं दतिया के ग्रामों पर पीताम्बरा माई की कृपा होने पर कोरोना का कम असर हुआ है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी सरकार तीन माह का राशन और देगी. उन्होंने कहा कि मैं तो जनता का सेवक हूं और सेवा करना ही मेरा मुख्य लक्ष्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details