दतिया।अगर किसी राज्य में चुनाव हो तो सबसे ज्यादा चर्चा देश में फिर उसी राज्य की होती है, उससे भी ज्यादा चर्चा नेताओं के बीच हो रही बयानबाजियों की होती है, क्योंकि जितने भी विवादित और मसालेदार बयान होते हैं वह इस चुनावी बेला में ही सुनने मिलते हैं. ये चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि एमपी के चुनावी महाकुंभ में कुछ ऐसा मामला सामने आया है. जी हां एमपी की राजनीति में सबसे ज्यादा चर्चाओ में रहने वाले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा अपनी ही पार्टी की सांसद व मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी पर दिया है.
नरोत्तम बोले-हेमा मालिनी को नचवा दिया: दतिया में सभा को संबोधित करते वक्त गृह मंत्री व बीजेपी प्रत्याशी नरोत्तम मिश्रा ने मथुरा सांसद हेमा मालिनी तक को नचवाने की बात कह दी. दरअसल, सोशल मीडिया पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का एक बयान वायरल हो रहा है. जिसमें वे दतिया की विकास गाथा का जिक्र कर रहे हैं और कह रहे हैं कि "मेरे दतिया ने उड़ान भरी तो सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर हेमा मालिनी तक को नचवा दिया." यह वीडियो सामने आते ही कांग्रेस उन पर हमलावर हो गई है. इसे महिलाओं का अपमान करार दिया है.
कांग्रेस हुई नरोत्तम पर हमलावर: वहीं इस वीडियो को टैग करते हुए एक्स (X) पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने लिखा है कि "यह मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा हैं. भाजपा सांसद व ड्रीम गर्ल हेमा को नचवाने की बात कह रहे हैं. महिलाओं का अपमान ही भाजपा की पहचान है." इसी तरह X पर दिग्विजय सिंह ने भी यह वीडियो डालते हुए लिखा कि "सरकारी भाजपा के माननीय मंत्री जी का महिलाओं को लेकर वास्तविक ओछापन भी सुनें, जो अपने दल की नेता को भी नहीं बख्शते."
जब दिग्विजय सिंह ने सांसद को कहा टंच माल: आपको बता दें नरोत्तम मिश्रा पर निशाना साधने वाले दिग्विजय सिंह ने भी कभी अपनी ही पार्टी की सांसद को 'टंच माल' कहा था. जी हां साल 2013 में मंदसौर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह मीनाक्षी नटराजन की तारीफ कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने नटराजन को लेकर कहा था कि "मैं राजनीति का पुराना जौहरी हूं, मीनाक्षी जी का काम देख कर कह सकता हूं कि वह 100 टका टंच माल हैं. दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद काकी विवाद हुआ था. वहीं दिग्विजय सिंह ने इस पर सफाई भी दी थी. जिसके बाद उन्होंने कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं कहा था. मैंने तो 100 टका सोने का माला कहा था. ये तारीफ थी."