दतिया। जैसे-जैसे उपचुनाव नजदीक आ रहे हैं. पार्टियां अपना दांव पेंच चल रही हैं. इसी बीच प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भांडेर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रक्षा सिरोनिया को जीतने के बाद मंत्री बनवाने का दावा किया है.
नरोत्तम मिश्रा का दावा, 'जीतने के बाद रक्षा सिनोरिया को बनवाएंगे मंत्री' - सिनोरिया को मंत्री बनवाने का दावा
दतिया जिले के भांडेर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने रक्षा सिरोनिया को जीतने के बाद मंत्री बनवाने का दावा किया है.
नरोत्तम मिश्रा ने रक्षा सिनोरिया को मंत्री बनवाने का दावा किया
नरोत्तम मिश्रा उनाव में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग रक्षा सिरोनिया को जीता भर दो मंत्री दर्जा दिलाने की जिम्मेदारी मेरी.