दतिया। प्रसिद्ध सिद्ध देवी पीतांबरा माई की रथ यात्रा इस बार माई के प्राकट्य दिवस अक्षय तृतिया के दिन निकाली जाना है. इस दिन को दतिया गौरव दिवस के रूप में मनाया जायेगा. आगामी 24 अप्रैल अक्षय तृतीया के दिन जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर ही पीतांबरा माई की रथयात्रा निकाली जाएगी. यात्रा को लेकर शनिवार को पीतांबरा पीठ मंदिर परिसर में तमाम पीठ के विद्वतजन, ब्राह्मण एवं भक्तों के साथ बैठकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यात्रा की रूप रेखा पर विस्तृत चर्चा की है. गृहमंत्री ने रथयात्रा को लेकर उसकी भव्यता एवं दिव्यता पर चर्चा की है. इस मौके पर गृहमंत्री के साथ कलेक्टर संजय कुमार भी मौजूद रहे हैं.
ओला पीड़ितों से मुलाकात:गृहमंत्री दतिया के बसई क्षेत्र में बीती रात ओले गिरने से हुए नुकसान का जायजा लेने पीड़ित किसानों के खेतों में पहुंचे. गृहमंत्री को गांव की महिलाओं ने अपनी पीड़ा बताई और रोने लगी. गृह मंत्री ने सभी को समझते हुए कहा घबराने की कोई बात नहीं है. किसी का नुकसान नहीं होने देंगे. इसकी भरपाई सरकार करेगी. आपको घबराने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है. इस मौके पर उनके साथ दतिया कलेक्टर संजय कुमार एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि मौजूद थे.