मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया: नगर पालिका परिषद की बैठक में हंगामा, पार्षद ने पकड़ा CMO का कॉलर

दतिया में साल की आखिरी नगर पालिका बैठक में उस वक्त हंगामा मच गया, जब निर्दलीय पार्षद ने बैठक में पहुंचे प्रभारी सीएमओ राजवीर सिंह राय का कॉलर पकड़ लिया. साथ ही पार्षदों ने संकल्प पारित नहीं होने पर भी हंगामा किया.

nagar-palika-meeting-turned-into-ruckus-in-datiya
बैठक में मचा हंगामा

By

Published : Dec 26, 2019, 9:46 PM IST

Updated : Dec 26, 2019, 11:23 PM IST

दतिया। साल का आखिरी महीना अपने अंतिम पड़ाव पर है और शहर में सर्दी का असर ज्यादा है, लेकिन इसके विपरीत दतिया नगर पालिका परिषद की बैठक में गर्मी का माहौल देखने को मिला. दरअसल नपा कार्यालय बैठक सभाकक्ष में आयोजित की गई. नगर पालिका परिषद की बैठक जबरदस्त हंगामें की भेंट चढ़ी ओर देखते ही देखते बैठक एक अखाड़े में तब्दील हो गई. बैठक में जोरदार हंगामे के बीच पार्षद ने प्रभारी सीएमओ का गिरेवां तक पकड़ लिया. जिसके बाद खूब हंगामा हुआ. पार्षदों ने संकल्प पारित नही करने पर हंगामा किया है.

बैठक में मचा हंगामा
बैठक में सफाईकर्मियों की भर्ती के मुद्दे को लेकर परिषद ने जमकर बबाल मचाया. इस दौरान निर्दलीय पार्षद रामकुमार इटौरिया ने प्रभारी सीएमओ के रूप में बैठक में पहुंचे वर्तमान एचओ राजवीर सिंह राय की कॉलर तक पकड़ ली. साथ ही कहा कि अगर आज तुमने साईन नहीं किए तो काला मुंह कर गधे पर बैठाएंगे और दतिया में घुमाएंगे. वहीं अन्य पार्षदगणों ने भी जमकर हंगामा किया.गौरतलब है कि गुरुवार को साल का आखिरी नगर पालिका सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें परिषद के सभी पार्षदगण मौजूद थे. इस दौरान बैठक के प्रारंभ में ही परिषद ने पूर्व बैठक में निर्धारित 45 शहरी विकास से जुड़े मुद्दों पर हस्ताक्षर के लिए प्रभारी सीएमओ राय और नपा उपाध्यक्ष योगेश सक्सेना के समक्ष संकल्प पत्र प्रस्तुत किए थे. जिसमें नगर पालिका में सफाईकर्मियों की भर्ती का मुद्दा भी शामिल था. उक्त संकल्प पत्र पर सीएमओ ने हस्ताक्षर करने से मना कर दिया था, इसी बात को लेकर सभी पार्षद एकजुट हो गए और नारेबाजी करने लगे. इसके बावजूद नहीं सुनने पर सीएओ के साथ अभद्रता करना भी शुरु कर दी तथा जमकर हंगामे बाजी भी की.
Last Updated : Dec 26, 2019, 11:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details