दतिया। आने वाले दिनों में प्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, चुनाव आयोग उपचुनावों की तारीखों का ऐलान भी कर चुका है. वहीं प्रदेश की राजनीति में सियासी उठापटक अभी भी जारी है. इसी क्रम में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पद से मुरारीलाल गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है.
एमपी कांग्रेस महासचिव के पद से मुरारीलाल गुप्ता का इस्तीफा, जिलाध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
देश की राजनीति में सियासी उठापटक अभी भी जारी है. इसी क्रम में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पद से मुरारीलाल गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है.
दरअसल इन दिनों कांग्रेस में दलबदल की बाढ़ सी आ गई है पार्टी नेता अपनी पार्टियां कपड़ों की तरह बदलते हुए दिखाई दे रहे हैं. कभी कोई नेता भाजपा छोड़ रहा है, तो कभी कोई कांग्रेस, वहीं आज लम्बे समय से प्रशासन और पुलिस से परेशान चल रहे कांग्रेस के नेता मुरारी लाल गुप्ता ने कांग्रेस के महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया है. 15 साल से कांग्रेस पार्टी में रहे मुरारी लाल गुप्ता अब अपनी परिस्थितियों के हिसाब से त्याग पत्र में जिला कांग्रेस अध्यक्ष नाहर सिंह यादव पर लिखित में गंभीर आरोप लगाते हुए नजर आए हैं.
आपको बता दें कि कई जमीन एवं अन्य मामलों में अभी हाल ही में पुलिस के दबाव के चलते मुरारी लाल फरार चल रहे थे. तो अब अचानक से पार्टी के पद से इस्तीफा देने से शहर में चर्चा का विषय बन गया है. फिलहाल मुरारी लाल गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है. अब देखना होगा कि गुप्ता कौन सी पार्टी की नाव में सवार होते हैं.