मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Vikas Yatra: दतिया में निकली विकास यात्रा, जन-जन तक पहुंच रहे नरोत्तम मिश्रा, ले रहे सरकार का फीडबैक - नरोत्तम मिश्रा दतिया में विकास यात्रा

मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश में विकास यात्रा निकाल रही है. इसी क्रम में हर नेता अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच पहुंचकर यात्रा निकाल रहे हैं. वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र दतिया में विकास यात्रा निकाली.

Vikas Yatra in Datia
दतिया में विकास यात्रा

By

Published : Feb 20, 2023, 1:13 PM IST

दतिया। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा अपने विधानसभा क्षेत्र दतिया में लगातार विकास यात्रा के साथ दौरे करने में लगे हुए हैं. सोमवार को गृहमंत्री दतिया के जखोरिया पहुंचे. जहां उन्होंने करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी. इस दौरान गृहमंत्री ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को भी आड़े हाथों लिया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी आपके छोटे भाई की संगत में संगत की बात करते हैं, जब पंगत होगी तो रायता तो फैलेगा ही.

Shahdol News: बीजेपी विकास यात्रा में विधायक का विरोध, काले झंडे दिखाकर लगाए मुर्दाबाद के नारे, VIDEO

नेता अपने क्षेत्र में निकाल रहे विकास यात्रा: नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह खुद कह चुके हैं कि मेरे जाने से वोट कटते हैं. हां यह सही बात भी है, आपके जाने से वोट तो कटते ही हैं. दरअसल, मध्यप्रदेश में विकास यात्रा के नाम पर सरकार के मंत्री और विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर यात्रा निकाल रहे हैं. इसी क्रम में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी अपनी विधानसभा क्षेत्र दतिया के गांव-गांव एवं गली-गली जाकर प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचा रहे हैं. नरोत्तम मिश्रा जहां योजनाओं का फीडबैक ले रहे हैं. वहीं करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात भी जनता के बीच में दे रहे हैं.

BJP Vikas Yatra: दतिया पहुंचे गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, करोड़ों रुपए के कार्यों का किया भूमिपूजन

जमकर हो रहा स्वागत: नरोत्तम मिश्रा ने दतिया विधानसभा क्षेत्र के रिछारी, जखौरिया, राजापुर एवं खटोला सहित लगभग आधा दर्जन गांव का दौरा किया है. वहीं आमजन भी अपने खास नेताओं नेता के स्वागत के लिए आतुर होते हुए दिखाई दे रहे हैं. हर गांव में पहुंचने के पहले हजारों की संख्या में सिर पर कलश रखकर महिलाएं अपने जन नेता की अगवानी कर रही हैं. लोग फूल बरसा कर अपने प्रिय नेता का अभिवादन कर रहे हैं. वही गृहमंत्री भी हर आम और खास से मुलाकात कर क्षेत्र की जनता की नब्ज टटोल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details