दतिया। एमपी विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान हो चुके हैं. अब 3 दिसंबर को परिणाम का इंतजार है. दतिया सीट से प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा चुनावी मैदान में हैं. नरोत्तम मिश्रा का मुकाबला कांग्रेस के राजेंद्र भारती से है. कहा जा रहा है कि यहां नतीजे चौंकाने वाले हो सकते हैं. दोनों प्रत्याशियों में कड़ी टक्कर पहले भी देखी गई है. पिछले बार भी दोनों के बीच नजदीकी मुकाबला था. अब सभी की नजरें नतीजों पर है.
दतिया विधानसभा क्षेत्र की विशेषताएं: मध्यप्रदेश की 230 विधानसभाओं में जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में से एक दतिया विधानसभा क्षेत्र है. शहर में मां पीताम्बर पीठ है, जो विश्वविख्यात है और देश विदेश तक भक्तों की आस्था का केंद्र है. तमाम फिल्मी कलाकार, राजनेता यहां विशेष पूजा-अर्चना के लिए आते हैं. महाकाल लोक की तरह मां पीतांबरा माई कॉरिडोर इसके साथ दतिया मेडिकल कॉलेज, एयरपोर्ट बड़ी उपलब्धि एरई शुगर मिल की वजह से पूरे देश में गुड़ की मंडी बना दतिया क्षेत्र, मेडिकल, फ़िशरीज़ वर्बेटिम कॉलेज की वजह से उभरते एजुकेशन हब की पहचान.
विधानसभा सीट के सियासी हालात: साल 1990 में पहली बार डबरा से विधानसभा चुनाव लड़कर विधायक बने डॉ नरोत्तम मिश्रा को लेकर उस दौर में किसी ने शायद ही सोचा होगा कि कैसे यह भारतीय जानता युवा मोर्चा का प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एक दिन प्रदेश के टॉप लीडर्स में से एक होगा. गृह मंत्री और कानून मंत्री बनेगा. मध्यप्रदेश के वर्तमान गृह मंत्री ने पहला चुनाव ग्वालियर की डबरा विधानसभा से लड़ा था और फिर 1998, 2003 यहां से तीन बार विधायक चुने जाने के बाद वे चौथा विधानसभा चुनाव 2008 में अपने गृह जिले से दतिया विधानसभा सीट पर लड़े और जीते भी. इसके बाद से यहां अब तक किसी दूसरे नेता ने जीत दर्ज नहीं कराई है. दतिया सीट पर लगातार तीन बार चुने जाने का रिकॉर्ड भी नरोत्तम मिश्रा के नाम पर है.
हार बार कांग्रेस को मिलती है हार: वैसे तो 2018 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन दतिया सीट की जानता का भरोसा अपने विधायक पर कायम था. यहां पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती कांग्रेस से चुनाव लड़े. असल में वे लगातार तीसरी बार नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे, लेकिन उन्हें हर बार ही शिकस्त का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में दतिया में कांग्रेस या किसी अन्य दल के लिए चुनाव जीतना किसी चुनौती से कम नहीं है. जिसकी वजह है स्थानीय विधायक का जनता से सीधा जुड़ाव और क्षेत्र में विकास. मंत्री के आगे क्षेत्रवासियों की किसी भी समस्या का निदान तुरंत होता है. शहरी और ग्रामीण इलाको में बढ़िया रोड स्ट्रक्चर, नई-नई सरकारी बिल्डिंग, मेडिकल, लॉ, वेटनेरी कॉलेज ने क्षेत्र की शान बढ़ा दी. विकास की गंगा बह रही है, नाराजगी की वजह नहीं है तो और क्या चाहिए किसी और से उम्मीद क्या लगाना ये सोच धीरे धीरे दतिया विधानसभा क्षेत्र के वोटरों में घर कर गई है.
कांग्रेस को मिल सकता है फायदा:कांग्रेस के पास फिलहाल राजेंद्र भारती के अलावा कोई बड़ा नाम नहीं है, लेकिन बीते कुछ वर्षों में क्षेत्र में दुष्कर्म, अवैध हथियार, चोरी, जुआ फड़ जैसे अपराधों से लोग परेशान है. वहीं रेत के अवैध कारोबार में लिप्त होने के आरोप भी विधायक पर लगते रहे हैं, लेकिन कभी कोई खुलकर सामने नहीं आया. इसके साथ-साथ बीजेपी की नीतियों के खिलाफ बढ़ रहा लोगों का गुस्सा खास कर 2020 में जनादेश खिलाफ जाकर जिस तरह बीजेपी दोबारा सत्ता में आयी. उसे देखते हुए प्रदेश में कांग्रेस मजबूत है और सरकार बनाने में नरोत्तम मिश्रा की सहभागिता ने उनके खिलाफ जानता में अंदरूनी रोष भी पैदा किया है. जिसका फायदा इस बार कांग्रेस को दतिया सीट पर भी मिल सकता है, क्योंकि बीते तीन चुनाव में दतिया में नरोत्तम बनाम भारती के मुकाबले में जीत का अंतर भी लगातार कम हो रहा है. पहले बार चुनाव मे ये अंतर 11 हजार से अधिक वोट का था, जबकि 2018 में यही अंतर महज करीब 2656 वोट का था. ऐसे में इस बार जनता किस ओर झुकेगी. फिलहाल दोनों ही दिग्गज पार्टियों के लिए कहना मुश्किल है, लेकिन जनता के दिलों तक पहुंचने के लिये दोनों ही दिग्गज मैदान में नजर आने लगे हैं.