मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Heavy Rain भारी बारिश के कारण दो बांध के गेट खोले जाने से सिंध व बेतवा नदी में उफान, फसलें तबाह

दतिया की दोनों प्रमुख नदियां सिंध एवं बेतवा नदी इन दिनों उफान पर हैं. दोनों प्रमुख बांध माताटीला एवं मड़ीखेड़ा के गेट खोले जाने के बाद दोनों प्रमुख नदियों में बाढ़ के हालात बने हैं. प्रशासन ने तटवर्तीय इलाकों के रहवासियों से नदी के आसपास न जाने की अपील की है. वहीं भारी बारिश के कारण फसलें तबाह हो गई हैं. MP heavy rain, Sindh and Betwa river spate, Two dam gates opened, Crops destroyed

MP Rivers Sindh and Betwa river in spate due heavy rain
दो बांध के गेट खोले जाने से सिंध व बेतवा नदी में उफान

By

Published : Sep 23, 2022, 12:01 PM IST

Updated : Sep 23, 2022, 1:15 PM IST

दतिया।मड़ीखेड़ा (अटल सागर) बांध से सिंध नदी में 850 क्युमेक्स पानी छोड़ा गया है. बेतवा नदी भी पूरे शबाब पर है. दतिया जिले की दिनों प्रमुख बड़ी नदियां सिंध नदी और बेतवा नदी रौद्र रूप में हैं. दोनों नदिया खतरे के निशान से महज कुछ सेंटीमीटर नीचे हैं. दोनों नदियों के केचमेंट एरिया में हो रही बारिश के चलते बांध ओवरफ्लो हो जाने के बाद गेट खोले गए हैं. दतिया के बसई स्थित माताटीला डैम एवं समीपस्थ शिवपुरी जिले की सीमा में बने मड़ीखेड़ा (अटल सागर ) बांध के गेट खोले जाने से दोनों नदियां ओवरफ्लो हैं.

दो बांध के गेट खोले जाने से सिंध व बेतवा नदी में उफान

नदियों से दूर रहने की सलाह :दतिया कलेक्टर संजय कुमार ने आमजन से नदियों के आसपास न जाने की अपील की है. कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को भी ग्रामीण अंचल में मुनादी कराने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण कुंवार के महीने में किसानों को पूरी तरह तबाह और बर्बाद कर दिया है. लगातार चार दिन से हो रही बारिश के चलते उड़द, तिली एवं मूंगफली की फसलों में पानी भर जाने से फसलें पूरी तरह सड़ और गल चुकीं हैं.

MP Shivpuri Heavy Rain अटल सागर बांध मड़ीखेड़ा डैम के कैचमेंट एरिया में बढ़ा पानी, 6 गेट खोले

सर्वे कराने के निर्देश :उड़द और तिली की फसल सौ प्रतिशत खराब हो गई है. मूंगफली में भी पानी भर जाने से उसमें सड़न पैदा हो गई है. दतिया जिले के कृषि विभाग के अधिकारी डी के सिद्धार्थ का कहना है बेमौसम बरसात से निश्चित ही दलहन एवं तिलहन की फसलों को नुकसान होगा. हमने तीनों विकासखंडों में सर्वे करने के निर्देश दिए हैं. सर्वे हो जाने के बाद नुकसान का आकलन होगा. MP heavy rain, Sindh and Betwa river spate, Two dam gates opened, Crops destroyed

Last Updated : Sep 23, 2022, 1:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details