जाने किसके आशीर्वाद से चुनावी कुरुक्षेत्र फतह करेंगे डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया। जब धर्मक्षेत्र और कुरुक्षेत्र का मैदान तैयार था तो दोनों सेनाओं के मध्य पार्थ का रथ पहुंचा. उस समय अर्जुन के हाथ कांप गए. धर्म क्षेत्र में आप सभी बैठे हुए हैं और कुरुक्षेत्र भी आने ही वाला है 2023 का चुनाव. अर्जुन जैसा बलिष्ठ और तपमूर्ति व्यक्तित्व आपके समक्ष हैं. जो सनातनी परंपरा का निर्वहन करने में लगे हुए हैं. इस मौके पर नरोत्तम मिश्रा के रूप में एक विकास पुरुष एवं सनातनी मर्यादा का पालन करने वाला व्यक्ति मैदान होगा. इस व्यक्तित्व को हमें एक बार पुनः विजयी बनाना है. यह बात दतिया के बड़ौनी में चल रही श्रीमदभागवत कथा के समापन अवसर पर हरिद्वार से पधारी साध्वी डॉ. विश्वेश्वरी देवी ने कही. (Madhya Pradesh assembly election 2023)
असम के मुस्लिम नेता बदरुद्दीन अजमल के बयान पर भड़के एमपी गृहमंत्री, बोले- अपनी मां को शर्मसार न करें
साध्वी ने की नरोत्तम मिश्रा को जिताने की अपीलःसाध्वी ने गृहमंत्री की मौजूदगी में भरे पांडाल में हजारों की संख्या उपस्थित जन समुदाय से आह्वान किया. दतिया के बड़ौनी में चल रही श्रीमदभागवत कथा के समापन अवसर पर जब प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा पहुंचे तो पूरा कथा पंडाल नरोत्तम मिश्रा जिंदाबाद के नारों से गुंजायमान हो गया. गृहमंत्री ने प्रसिद्ध कथावाचक साध्वी डॉ. विश्वेश्वरी देवी को फूलमाला पहनाकर एवं गले में चुनरी पहनाकर स्वागत किया. कथा वाचक ने भी गृहमंत्री को राधे-राधे नाम का दुपट्टा पहनाया. गृहमंत्री की मौजूदगी में कथावाचक साध्वी ने गीता का श्लोक कहते हुए उपस्थित जनसमुदाय से 2023 के चुनावी रण में नरोत्तम मिश्रा को विजयी बनाने की अपील कर डाली. साध्वी हरिद्वार से साथ लेकर आईं गंगाजल का कलश भी गृहमंत्री को सौंपा.इसी के साथ गृहमंत्री ने धूमधाम के साथ साध्वी विश्वेश्वरी देवी की विदाई की. (know whose blessings dr narottam mishra will win) (Sadhvi appeals to make Narottam Mishra win)
गृह मंत्री ने किया आनंदपुर सड़क मार्ग का भूमि पूजनःइसके उपरांत गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा रात में दतिया के बाजनी गांव पहुंचे. जहां 8 करोड़ 79 लाख से बनने जा रहे बाजनी से शंकरगढ़ बाया आनंदपुर सड़क मार्ग का भूमिपूजन किया. गृहमंत्री उक्त कार्यक्रम के मंच से ठेकेदार को समयावधि में मार्ग का काम पूरा करने के निर्देश देते हुए ग्रामीणों से काम की गुणवत्ता में कमी होने पर उन्हें फोन करने की बात कही. (HM performed bhoomi pujan of anandpur road)