दतिया।गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कार्यकर्ताओं का हुजूम लेकर वैष्णो देवी यात्रा पर निकले हैं. यह यात्रा जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है. जब गृहमंत्री कटरा स्टेशन पर उतरे कटरा स्टेशन भी नरोत्तम मिश्रा जिंदाबाद के नारों से गूंज गया. गृहमंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ पैदल ही चढ़ाई करते हुए यात्रा की. गृहमंत्री ने भवन पहुंचकर मां वैष्णो देवी के दर्शन किए. बता दे गृहमंत्री एक आम नागरिक की तरह चेक पोस्ट पर खड़े देखें गए. हालांकि प्रोटोकॉल के तहत चेकपोस्ट कर्मियों ने बगैर जांच किए गृहमंत्री को निकाल दिया, लेकिन गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा यात्रा में पूरी सादगी के साथ दिखाई दिए.
गृहमंत्री की यात्रा से बढ़ी चर्चा:गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की यह यात्रा चुनावी वर्ष में विपक्ष की आंख में तिनके की तरह खटक रही है. यात्रा पर जाते ही दतिया की सियासत गरमाई हुई है. गृह मंत्री के साथ कार्यकर्ताओं का इतनी बड़ी संख्या में यात्रा पर जाना चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पूरी यात्रा का मुख्य बिंदु यह है कि, चुनावी वर्ष में इतनी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ जाना और रास्ते में कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करना. अपने नेता के साथ यात्रा करने के बाद कार्यकर्ताओं का उत्साह दोगुना हो जाता है.