दतिया।अब नरोत्तम मिश्रा का हाल पानी के रंग जैसा हो गया है, जिस रंग में मिला दो वहीं रंग बन जाता है. इसी प्रकार गृहमंत्री भी जिस समाज के बीच पहुंच रहे हैं, उसी के रंग-ढंग में घुल-मिल रहे हैं. बीते कल जब गृहमंत्री कैफे के उद्घाटन में पहुंचे तो चाय बांटने लगे इसके बाद जब वे गृहमंत्री आदिवासी समुदाय के बीच पहुंचे तो उनके पारंपरिक परिधान को पहनकर में ढोल बजाते नजर आए. इतना ही नहीं जब गृहमंत्री बसई में क्रिकेट टूर्नामेंट उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे तो हाथ में बल्ला थामकर चौके-छक्कों की बरसात करने लगे. गृहमंत्री के बदलते अंदाज से जहां विपक्ष पशोपेश की स्थिति में नजर आ रहा है, वहीं गृहमंत्री विपक्ष पर लगातार शब्द बाण चला रहे हैं.
कभी ढोल, कभी बल्ला:मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया में आदिवासी समाज के सामुदायिक भवन लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां आदिवासी समाज ने उनका पारंपरिक वेशभूषा में नाचते गाते हुए स्वागत किया. गृहमंत्री भी 'जैसा देश, वैसा भेष' की तरह ढोल बजाते हुए आदिवासी समाज के बीच थिरकते नजर आए. इसके बाद गृहमंत्री दतिया के बसई पहुंचे, जहां स्थानीय निवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. गृहमंत्री ने बसई में बॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया, और बल्ला थामकर जमकर चौके-छक्कों की बौछार की.