मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मां वैष्णो की शरण में कार्यकर्ताओं को दिलाई शपथ, 'सब मिलकर बोलो- दादा आप घर बैठो, हम लड़ रहे चुनाव' - कार्यकर्ताओं के साथ नरोत्तम मिश्रा पहुंचे कटरा

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ कार्यकर्ताओं ने मां वैष्णो देवी का दर्शन किया. वापस आते समय कार्यकर्ताओं के साथ गृह मंत्री बैठे थे. चुनावी चर्चा गर्म थी. तभी कुछ लोगों ने मां वैष्णों की शपथ लेते हुए सभी कार्यकर्ताओं से नरोत्तम मिश्रा का चुनाव में साथ देने की अपील की. कार्यकर्ताओं ने भी दोनों हाथ उठाकर गृह मंत्री का साथ देने का वादा कर दिया.

Home Minister Narottam Mishra
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Mar 9, 2023, 7:33 PM IST

Updated : Mar 9, 2023, 7:59 PM IST

मां वैष्णो की शरण में कार्यकर्ताओं को दिलाई शपथ

दतिया। जिले के 800 कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा मां वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे. दतिया विधानसभा के प्रत्येक गांव एवं शहरी क्षेत्र की प्रत्येक वार्ड के लगभग 5 से 6 कार्यकर्ता गृह मंत्री के साथ शामिल हैं. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने अपनी पोलिंग में नरोत्तम मिश्रा को चुनाव जिताने की शपथ ली है. इस शपथ से विपक्ष की बोलती बंद है.

कार्यकर्ताओं की शपथ:कुछ ही महीने बाद मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं. माना जा रहा है कि, यदि सभी कार्यकर्ताओं ने शपथ ली है पूरी ईमानदारी से मेहनत के साथ चुनाव में भाजपा का साथ देते हैं, तो गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की जीत एक बार फिर पक्की समझी जा रही है. इस शपथ की महत्वपूर्ण बात यह भी है कि इस दौरान कुछ ऐसे लोग भी शामिल हैं. जिन्होंने पूर्व चुनावों में गृह मंत्री का विरोध करते हुए कांग्रेस का साथ दिया था. इस बार उन लोगों ने भी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को जिताने की शपथ खाई है. शपथ खाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.

मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें...

तन मन धन से देंगे साथ: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा प्रतिवर्ष इस यात्रा पर जाते हैं, लेकिन यह वर्ष चुनावी साल होने के कारण इस यात्रा की शहर के गलियारों में सियासत दारों के बीच काफी चर्चा है. बीती रात जम्मू के होटल वैष्णवी धाम में जब लगभग 800 कार्यकर्ताओं के साथ गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बैठे हुए थे. तभी कुछ लोगों ने खड़े होकर कार्यकर्ताओं से गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का पूरे तन मन धन से साथ देने की शपथ ली.

Last Updated : Mar 9, 2023, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details