मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गृह मंत्री ने कलेक्टर को बैठाकर दौड़ाया प्रचार रथ, मां पीताम्बरा के प्राकटोत्सव पर मनेगा दतिया का गौरव दिवस - Mp Home Minister Dr Narottam Mishra

मां पीतांबरा प्राण प्रतिष्ठा दिवस के दिन दतिया जिले का गौरव दिवस मनाया जाएगा. इसके प्रचार-प्रसार के लिए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा एक दिवसीय प्रवास पर दतिया पहुंचे थे. इस दौरान रथ को हरी झंडी दिखाकर दतिया की सड़कों पर रथ को दौड़ाते नजर आए.

Mp Home Minister Dr Narottam Mishra
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Apr 2, 2023, 10:21 PM IST

गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा

दतिया।गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा अपने गृह निवास दतिया की सड़कों पर नगर पालिका का प्रचार वाहन चलाते नजर आए. ये प्रचार वाहन किसी नेता और पार्टी का नहीं बल्कि मां पीतांबरा का है. यहां 24 अप्रैल से मां पीताम्बरा का प्राकट्य उत्सव मनाया जाएगा. इसी रथयात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए गृह मंत्री पहुंचे थे. इस दौरान देवी के रथयात्रा को हरी झंडी दिखाकर गृह मंत्री रथ के चालक सीट पर बैठ गए और कलेक्टर को बगल में बैठाकर शहर की सड़कों पर प्रचार करने लगे.

गृह मंत्री का अभिवादन:गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को रथ चलाते देख क्षेत्र के दुकानदार और राह पर चल रहे लोगों ने उनके प्रचलित नाम 'दादा' शब्द से पुकार कर ''दादा जय जय माई की'' कहते नजर आए. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी हाथ उठाकर दतिया वासियों का अभिवादन किया. बता दें 24 अप्रैल को अक्षय तृतिया के दिन मां पीतांबरा का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाना है. इस दिन शहर का गौरव दिवस भी मनाया जाएगा.

मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढे़ं...

धूमधाम से मनेगा गौरव दिवस:गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को दतिया शहरवासी प्यार से दादा (यानी बड़े भाई ) के नाम से पुकारते हैं. चाहे बूढ़ा हो हो या बच्चा, जवान हो या हमउम्र सभी गृह मंत्री को दादा कहते हैं. उनका दादा नाम पूरे कार्यकर्ताओं के बीच प्रचलित है. दतिया कलेक्टर संजय कुमार ने कहा कि ''दतिया गौरव दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया जाना है. मां पीतांबरा की प्राण प्रतिष्ठा जयंती को दतिया गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इसके प्रचार प्रसार के लिए हमने प्रचार रथ बनाया है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details