मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गरीब मासूम बच्ची की CM शिवराज से भावुक डिमांड, हमारी झोपड़ियों में पानी भर जाता है प्लीज हमारा घर बनवा दो न...मामाजी - Girl Demands House under PM Awas Yojana datia

मध्य प्रदेश के दतिया के इंदरगढ़ में एक बेदह गरीब समुदाय है जो लोहपीटा समाज के नाम से जाना जाता है. झोपड़ियों में ये जीवनयापन करते हैं. अभी तक प्रशासन का इनकी तरफ कोई ध्यान नहीं गया. मगर बारिश में इस समाज की एक मासूम छोटी सी बेटी ने सीएम शिवराज से भावुक अपील की है. बेटी ने कहा कि मामाजी प्लीज हमे पक्का दे दो ना..

MP Girl Emotional Demand with CM Shivraj
लोहपीटा समाज के बेटी ने सीएम से की भावुक अपील

By

Published : Jul 3, 2023, 5:53 PM IST

Updated : Jul 4, 2023, 10:19 AM IST

दतिया की बच्ची की सीएम शिवराज से घर की मांग

दतिया।हाल ही में इंदरगढ़ में भारी बारिश के बाद लोगों के घरों में पानी भर गया था. लोहपीटा समाज की झोपड़ियों भी इसकी चपेटे में थी जिससे उन्हे लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गीली जमीन पर सोना दूभर है तो घर के कामकाज भी कीचड़ में निपटाना पड़ता है. इस समाज के लोगों को सोने के लिए खाली जमीन भी मय्यसर नहीं. ऐसे में परेशान एक बेटा और एक बेटी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भावुक अपील की है और कहा कि मामाजी हमारी टपरियों में पानी भर गया है. पानी भरने से हमारी झोपड़ियों में सांप बिच्छू निकलते हैं. हमें भी घर दिला दो न मामाजी, प्लीज....

बेटी की भावुक अपील पर मंत्री ने क्या बोला: बेटी की इस अपील को लेकर दतिया के प्रभारी मंत्री एवं मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैंने वीडियो देख लिया है. बेटी ने भावुक अपील की है. मैं दतिया दौरे पर बेटी के घर जाऊंगा. बच्ची की अपने मामा से की गई गुहार व्यर्थ नहीं जाने दूंगा. बेटी और बेटे के लिए आवास स्वीकृत करने के निर्देश कलेक्टर को दे दिए गए हैं. वह बच्चों की झोपड़ी पर जाएंगे और प्रशासनिक अमले को निर्देश देकर उन्हें प्रधानमंत्री आवास के तहत घर दिलवाएंगे.

यह है मामला:कच्चे झोपड़ी बनाकर रह रहे लोहापीटा परिवार को अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana Madhya Pradesh) का लाभ क्यों नहीं मिल पाया. इसकी जांच शुरू हो गई है. तहसीलदार सुनील भदौरिया ने बताया है कि राजस्व विभाग ने 28 नवंबर 2022 को अपने पत्र क्रमांक क्यु/ री_1/तह./2022को नगर परिषद इंदरगढ़ कार्यालय को मौजा इंदरगढ़ के सर्वे क्रमांक 567रकवा 1.820 हेक्टेयर भूमि पट्टे के लिए सौंप दी थी. आगे की कार्रवाई नगर परिषद को करनी थी. कहां कमी रह गई है ये विषय नगर परिषद इंदरगढ़ का है."

नगर परिषद ने बनाई है तीन डीपीआर:नगर परिषद इंदरगढ़ ने आवासहीन परिवारों का सर्वे करवाया. उसके बाद पहली और दूसरी डीपीआर में 597 परिवार चिह्नित किए. जिनके पास पक्का मकान नहीं था या वे बिना आवास के अपने परिजनों के साथ रहते थे, वे सभी आवासहीन हितग्राहियों को जिनकी परिवार आईडी अलग-अलग थी और सर्वे जांच में पात्र होना पाया गया. उन सभी 597 परिवारों को आवास स्वीकृत कर उनके खाते दो लाख पचास हजार रुपए डाले गए हैं. इनमें कुछ परिवार ऐसे भी हैं जिन्होंने दो किस्त लेने के बाद अपने प्रधानमंत्री आवास पूरा नहीं किए. उन परिवारों को अंतिम किस्त पचास हजार रुपए नहीं दी गई है. कुछ परिवार को पहली किस्त एक लाख रुपए तो दिए गए हैं लेकिन दूसरी किस्त नहीं दी गई है जिसका आवास का कार्य शुरू नहीं किया गया है.

ये भी खबरें यहां पढ़ें:

PM आवास के तहत बनाए गए मकानों में लोगों को रूचि नहीं, MP में नहीं मिल रहे खरीददार

PM Awas Yojana: गृह प्रवेशम् कार्यक्रम में पहुंचे सीएम शिवराज ने पंचू के घर बुंदेली खाया खाना, ये रहा खास

अजब एमपी की गजब दास्तां! पीएम आवास की जगह मिला शौचालय, 5 सालों से रह रहा परिवार

सीएमओ और तहसीलदार के बयान में विरोधाभास:तहसीलदार सुनील भदौरिया का कहना है कि "राजस्व विभाग ने शासन की मंशानुसार भूमिहीन परिवारों को पीएम आवास योजन में आवास बनाने के लिए भूमि चिह्नित की गई है. आगे की कार्रवाई नगर परिषद को करनी थी. घंसु लोहपीटा, प्रताप लोहपीटा, कल्ला लोहपीटा, सुल्तान लोहपीटा के नाम शामिल हैं. जबकि भीकम लोहपीटा का प्रधानमंत्री आवास पहले बनकर तैयार हो चुका है. क्योंकि उसने प्लॉट ले लिया था. प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए भूमिहीन परिवारों को पट्टे के लिए जमीन आवंटन के लिए तहसीलदार कार्यालय से ग्रीन सिंग्नल दे दी है.

नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेंद्र सिंह यादव ने जमीन आवंटन का कोई पत्र प्राप्त नहीं होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि "नगर परिषद द्वारा लोहापीटा परिवारों को आवास स्वीकृत किए गए हैं. जमीन आवंटन होते ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पात्र परिवारों दिया जाएगा."

यह बोले प्रभारी मंत्री:इस मामले को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राठखेड़ा का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में आया है. मैं 3 तारीख को बच्चों के घर जाऊंगा. उनसे मुलाकात करूंगा. प्रशासनिक अधिकारी को साथ में ले जाऊंगा और उन्हें नियम बद तरीके से प्रधानमंत्री आवास दिलवाऊंगा.

Last Updated : Jul 4, 2023, 10:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details