दतिया। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों का चुनावी दौरा लगातार जारी है. प्रदेश से लेकर केंद्रीय स्तर के नेता आए दिन सभाएं कर जनता को साधने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं मंगलवार को सीएम शिवराज और केंद्रीय विमानन एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दतिया के सेवढ़ा पहुंचे. जहां उन्होंने विकास एवं निर्माण कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया. वहीं कार्यक्रम के दौरान बारिश होने लगी, लेकिन लोग सीएम की सभा को देखने और सुनने के लिए बड़ी संख्या में मौजूद रहे. सीएम ने जनदर्शन यात्रा भी निकाली. वे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन में भी शामिल हुए. सेवढ़ा दौरे पर के दौरान मुख्यमंत्री ने 159 करोड़ 19 लाख की लागत के विकास और निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया.
मुख्यमंत्री आवास योजना होगी शुरू:जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन बहनों के नाम रह गए हैं. वह चिंता न करें, आपका भाई मुख्यमंत्री आवास योजना चालू कर रहा है. जिसमें बड़ा मकान तो नहीं, छोटा मकान बनाकर तो दे ही सकते हैं. सीएम ने जहां लाड़ली बहना योजना का बखान किया, तो वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर तंज भी बरसे. सीएम ने कहा कि "कांग्रेस के जमाने में क्या इतनी सड़कें बनी थी, बिजली नहीं थी, पानी नहीं था. कांग्रेस ने कोई व्यवस्था नहीं की. डेढ़ साल बीच में कांग्रेस की सरकार आ गई थी. कमलनाथ ने सभी योजनाएं बंद कर दी. मैं भारिया और सहरिया बहनों को एक हजार रुपए देता था. कमलनाथ ने बंद कर दिया. मैं बेटियों की शादी कराता था, कमलनाथ ने योजना का पैसा देना बंद कर दिया. छात्रों को 12वीं पास करने पर लेपटॉप के लिए पैसा देता था, वो भी कमलनाथ ने बंद कर दिया. ऐसी कई योजना का पैसा कमलनाथ ने बंद कर दिया. वापस मैंने सरकार बनने पर सभी योजनाओं को चालू किया."