भोपाल/दतिया (IANS)। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के तेवर और अंदाज दोनों बदले हुए हैं. वे संकेत दे रहे हैं कि बीते 5 साल में उन्होंने अपने आप को काफी बदल लिया है. दतिया जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "मैं अब 2018 नहीं 2023 का मॉडल हूं."
'मैं अब 2018 का मॉडल नहीं हूं, 2023 का मॉडल हूं':पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "मैं दतिया में आप सभी को बताना चाहता हूं कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हमने 2018 की सरकार में 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया था और दतिया जैसे छोटे जिले में हमने पहली किस्त में 71 हजार किसानों का कर्जा माफ किया था. आप चिंता मत कीजिए, इस बार हम फिर से किसानों का कर्ज माफ करेंगे. कन्या विवाह के लिए एक लाख एक हजार रुपये देंगे."
पुलिस और पैसे की सरकार का अंत अब करीब:कमलनाथ ने कहा, "आपको किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है, सरकार बनते ही सभी का हिसाब होगा. जिन्होंने आपको गुलाम बनाने का काम किया और लूटा है, उनका हिसाब किया जाएगा. पुलिस और पैसे की सरकार का अंत अब करीब आ चुका है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि युवाओं को रोजगार के मौके मिलें, क्योंकि आज प्रदेश के नौजवानों का भविष्य हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती है. आने वाली 17 तारीख को होने वाले चुनाव में आपको भ्रष्टाचार और गुलामी से मुक्ति के लिए ईवीएम का बटन हाथ के सामने दबाना है."