मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Election 2023: कमलनाथ के तेवर और अंदाज बदले, बोले- "2018 का नहीं, 2023 का मॉडल हूं", किसानों से किया ये वायदा - कमलनाथ के तेवर और अंदाज में बदलाव

कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इन दिनों बदले हुए तेवर और अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. दतिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि "मैं अब 2018 का मॉडल नहीं हूं, 2023 का मॉडल हूं". उन्होंने कहा कि इस बार हम फिर से किसानों का कर्ज माफ करेंगे.

MP Election 2023
मध्य प्रदेश चुनाव 2023

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 6, 2023, 5:06 PM IST

भोपाल/दतिया (IANS)। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के तेवर और अंदाज दोनों बदले हुए हैं. वे संकेत दे रहे हैं कि बीते 5 साल में उन्होंने अपने आप को काफी बदल लिया है. दतिया जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा, "मैं अब 2018 नहीं 2023 का मॉडल हूं."

'मैं अब 2018 का मॉडल नहीं हूं, 2023 का मॉडल हूं':पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा, "मैं दतिया में आप सभी को बताना चाहता हूं कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हमने 2018 की सरकार में 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया था और दतिया जैसे छोटे जिले में हमने पहली किस्त में 71 हजार किसानों का कर्जा माफ किया था. आप चिंता मत कीजिए, इस बार हम फिर से किसानों का कर्ज माफ करेंगे. कन्या विवाह के लिए एक लाख एक हजार रुपये देंगे."

पुलिस और पैसे की सरकार का अंत अब करीब:कमलनाथ ने कहा, "आपको किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है, सरकार बनते ही सभी का हिसाब होगा. जिन्होंने आपको गुलाम बनाने का काम किया और लूटा है, उनका हिसाब किया जाएगा. पुलिस और पैसे की सरकार का अंत अब करीब आ चुका है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि युवाओं को रोजगार के मौके मिलें, क्योंकि आज प्रदेश के नौजवानों का भविष्य हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती है. आने वाली 17 तारीख को होने वाले चुनाव में आपको भ्रष्टाचार और गुलामी से मुक्ति के लिए ईवीएम का बटन हाथ के सामने दबाना है."

ये भी पढ़ें:

Kamal Nath Public Meeting : कमलनाथ ने मतदाताओं से पूछा- मेरा क्या कसूर था, मैंने सौदेबाजी नहीं की, CM शिवराज पर भी साधा निशाना

MP Chunav 2023: कमलनाथ के सामने BJP ने भी मैदान में उतारा करोड़पति प्रत्याशी, जानिए दोनों के पास कितनी है चल-अचल संपत्ति

उन्‍होंने कहा कि यह चुनाव केवल किसी पार्टी या किसी व्यक्ति का चुनाव नहीं है यह प्रदेश के भविष्य और नौजवानों के भविष्य का चुनाव है. कमलनाथ ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा, "हम गेहूं के लिए 2600 रुपये क्विंटल समर्थन मूल्य और धान के लिए 2500 रुपये समर्थन मूल्य को बढ़ाकर हमारी सरकार 3000 रुपये क्विंटल तक ले जाएगी. प्रदेश के बेरोजगारों को 1500 से लेकर 3000 रुपये हर महीने दिए जाएंगे. पढ़ो और पढ़ाओ योजना के तहत हम स्कूली शिक्षा को मुफ्त करेंगे, 8वीं तक के बच्चों को 500 रुपये हर महीने देंगे, 9वीं और दसवीं के बच्चों को 1000 रुपये देंगे, 11वीं और 12वीं के बच्चों को 1500 रुपये हर महीने देंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details