मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Datia Unique Patient: शरीर के सारे अंग उल्टी तरफ, फिर भी पूर्ण रूप से स्वस्थ, देखें - क्या है मामला - मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है

दतिया में एक ऐसा अनोखा मरीज सामने आया है. जिसके शरीर के अंदरूनी अंग उल्टी तरफ हैं. इस तरह का मामला लाखों में मिलता है. खास बात यह है ये मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है और उसे कोई प्रॉब्लम नहीं है. ये मरीज महिला है.

MP Datia Unique Patient
शरीर के सारे अंग उल्टी तरफ फिर भी पूर्ण रूप से स्वस्थ

By

Published : Mar 1, 2023, 5:59 PM IST

दतिया।दतिया में एक महिला का परीक्षण करने के बाद डॉक्टर तब हतप्रभ रह गए, जब डॉक्टरों ने देखा कि महिला के सभी अंदरूनी अंग उल्टी तरफ हैं. अगर बात करें सबसे महत्वपूर्ण अंग दिल की यानि हार्ट जो लोगों का बाईं तरफ होता है, जबकि इस महिला का हार्ट दाईं तरफ धड़क रहा है. तिल्ली जिसे चिकित्सकीय भाषा में स्लीम कहते हैं जो इंसान के दाएं तरफ होती है, इस महिला के बाईं तरफ है. हालांकि महिला को इससे कोई परेशानी नहीं है. वह पूर्ण रूप से स्वस्थ और सामान्य है.

सारे अंग दूसरी साइड:डॉक्टरों का कहना है कि महिला को कोई परेशानी नहीं है. इस महिला के जैसे लोग लाखों में एक होते हैं. डॉक्टरों के अनुसार अनोखी नामक(परिवर्तित नाम) एक मरीज जो दतिया की रहने वाली है, को डॉ.एके गुरहा ने डॉ. हेमंत जैन के पास सीने के दर्द को दिखवाने भेजा था. जब इस मरीज की जांच की गई तो मरीज का दिल बाईं ओर ना होकर दाईं तरफ था. यह बात मरीज का ईसीजी करने पर भी साबित हुई. मरीज का अल्ट्रासाउंड डॉ. गुरहा से करवाने पर मरीज का जिगर (लिवर) जो सामान्य इंसान में दाईं तरफ होता है, बाईं ओर मिला.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

लाखों में मिलता है ऐसा मामला :डॉक्टरों का कहना है कि हालांकि मरीज बिल्कुल सामान्य जीवन जी रही है. लेकिन अनोखी का मामला लाखों में एक है. क्योंकि चिकित्सा विज्ञान की किताबों के अनुसार ऐसा मामला हजारों या कई बार लाखों लोगों में से एक मिलता है. इस स्थिति को 'साइट्स इनवर्सस' बोला जाता है और दिल का दाई और मिलने को 'डेक्सट्रो- कार्डिया' बोला जाता है. दतिया के इतिहास में यह शायद पहला मामला है, जो डॉ. एके गुरहा की मदद से डॉ. हेमंत जैन ने खोजा है. डॉक्टरों का कहना है कि अगर शरीर में कोई प्रॉब्लम नहीं है तो ठीक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details