दतिया।जब पीड़ित परिवार थाने पहुंचा तो किसी ने उनका कहना नहीं सुना. पूरा परिवार रात्रि में थाना परिसर में ही बैठा रहा. सुबह होते ही पूरा परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई. जब किसी ने उनका कहना नहीं सुना तो परिवार के लोगों ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया. गनीमत यह रही की समय रहते पुलिस अधीक्षक को इस बात की जानकारी लग गई. पुलिस ने उनके हाथों से पेट्रोल की बोतल छीनी और फिर उन्हें समझाया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि थाना प्रभारी बड़ौनी एवं सीएमओ ने अपनी मर्जी से उसकी बाउंड्रीवाल तोड़ी है.
MP Datia SP ऑफिस में मचा हड़कंप, एक ही परिवार के 8 लोगों ने खुद पर छिड़का पेट्रोल, आत्मदाह की कोशिश - पुलिस ने समझाया
दतिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बड़ौनी का एक रजक परिवार ने अपने ऊपर पेट्रोल (8 people of same family sprinkled petrol) छिड़क लिया. बड़ौनी कस्बे का रजक परिवार ने अपने घर के सामने एक बाउंड्री वॉल बनाई हुई थी. बीते रोज बड़ौनी नगर परिषद के सीएमओ आशुतोष त्रिपाठी ने बगैर किसी इत्तला के उस बाउंड्री वाल को तोड़ डाला. इसी बात को लेकर परिवार गुस्सा गया और कलेक्टर संजय कुमार के पास जा पहुंचा. पीड़ित परिवार का कहना है कि कलेक्टर ने समस्त दस्तावेजों की जांच के बाद पीड़ित परिवार को थाने भेज दिया और सीएमओ के खिलाफ एफआईआर कराने को कहा.
एक ही परिवार के 8 लोगों ने खुद पर छिड़का पेट्रोल
Bhopal Police की तत्परता से बची युवक की जान, खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने वाला था युवक
जांच कराने का भरोसा दिया :इस मामले को लेकर एसडीओपी दीपक नायक ने जांच की बात कहते हुए आवेदन ले लिया है. इस पूरे मामले में जब कलेक्टर दतिया संजय कुमार से बात की गई तो उनका कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में है. मैंने सीएमओ से इस संदर्भ में समस्त दस्तावेज लाने को कहा है. मामले की जांच करेंगे यदि सीएमओ दोषी होगा तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी.