दतिया। मध्यप्रदेश में हाल ही में हुई राजनीतिक उठापटक के बीच कांग्रेस के बागी 22 विधायकों ने पार्टी और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिए थे. जिसके बाद 22 विधानसभा सीटें खाली हुई, वहीं 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. जिसको लेकर दोनों पार्टियां ने चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं.
उपचुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, टिकट के लिए उम्मीदवारों की लगने लगी लाइनें - by election in datia
मध्यप्रदेश में 24 विधानसभा सीट खाली होने के बाद कांग्रेस उप चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. जहां दतिया के भांडेर विधानसभा से चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस उम्मीदवारों ने दावेदारियां शुरू कर दी हैं.
हाल ही में पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह दतिया जिले के प्रवास पर आए. जहां उन्होंने पार्टी कार्यालय पर जिले के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की और जिले के वरिष्ठ नेताओं को भांडेर विधानसभा उपचुनाव की जिम्मेदारी भी सौंपी गई. जिसके बाद भांडेर से कांग्रेस पार्टी से टिकट की दावेदारी कर रहे प्रत्याशी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नाहर सिंह यादव और सेवड़ा से कांग्रेस पार्टी के विधायक कुंवर घनश्याम सिंह को अपनी दावेदारी के बायोडाटा सौंपते हुए दिखाई दिए. जिसको लेकर कहीं ना कहीं कांग्रेस पार्टी उपचुनाव की तैयारियों में से जुट गई है.
फिलहाल भांडेर सीट से कांग्रेस टिकट की दावेदारी कर रहे भगवान दास पटवा, पूर्व जनपद अध्यक्ष और कृषि मंडी अध्यक्ष ने सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह के समक्ष जिला कांग्रेस अध्यक्ष नाहर सिंह यादव को अपना बायोडाटा सौंपा है.