दतिया।इस बार भी मां पीतांबरा के प्राकट्योत्सव को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया, इस दौरान पूरे शहर में रथयात्रा निकाली गई. माई के दर्शन के लिए दोपहर से ही भक्तों का भीड़ मंदिर के बाहर उमड़ी रही, शाम 4 बजे मंदिर के उत्तर द्वार से माई का भव्य रथ सजा कर भक्तों के बीच लाया गया, इसके बाद माई के जयकारें से पूरा परिसर गूंज उठा. रथयात्रा के दौरान इतनी ज्यादा भीड़ थी कि इसका मोर्चा पुलिस ने संभाला, इस दौरान ड्रोन से भी देख-रेख की गई. खास बात ये है कि इस बार रथयात्रा में ना सिर्फ एमपी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बल्कि सीएम शिवराज, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समेत अन्य नेता भी शामिल हुए, जिन्होंने रथ खीचकर पुण्य लाभ कमाया.
माई की ही कृपा से विकास के लिए बजट बढ़कर मिला:रथयात्रा में शमिल होकर सीएम ने मंच से कहा कि "गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की मांग थी कि महाकाल लोक की तर्ज पर पीतांबरा लोक दतिया में बनाया जाए, इसके अलावा उन्होंने स्टेडियम की मांग की थी. साथ ही उन्होंने हवाई पट्टी को एयरपोर्ट बनाने की भी इच्छा जाहिर की थी, मैं सीएम बनता गया और माई की कृपा से मुझे हर बार प्रदेश के विकास के लिए बजट बढ़कर मिला. इस बार भी 3 लाख करोड़ का बजट है, यह माई का ही आशीर्वाद है, इसलिए यह माई को अर्पण... नरोत्तम जी जो बनवाना है बनवा लो. महाकाल लोक की तर्ज पर पीतांबरा लोक तो बनाया ही जाएगा."