दतिया। जिले में फरार चल रहे इनामी बदमाशों की पुलिस धरपकड़ कर रही है. अब तक जिले भर में 50 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. अपराध करने वाले बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि वो आए दिन अपराध कर खुलेआम घूमते थे, लेकिन जब से एसपी की कमान अमन राठौर ने संभाली है, तब से फरार इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया जा रहा है.
इनामी बदमाशों की धरपकड़ जारी, 50 से ज्यादा आरोपी जा चुके जेल - Reward crooks are being arrested
जिले में फरार चल रहे इनामी बदमाशों की पुलिस धरपकड़ कर रही है. अब तक जिले भर में 50 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
![इनामी बदमाशों की धरपकड़ जारी, 50 से ज्यादा आरोपी जा चुके जेल Reward crooks are being arrested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7827753-thumbnail-3x2-.jpg)
इनामी बदमाशों की धरपकड़ अभियान के लिए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है. जिसके चलते सभी थाना क्षेत्रों से फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. यही वजह है कि अब जिले में बदमाशों के अंदर पुलिस के भय का माहौल बन गया है. बदमाशों में पुलिस का इतना खौफ है कि कई अपराधी और बदमाश तो जिला छोड़कर बाहर जा चुके हैं.
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर की मानें तो उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को दिशा निर्देशित किया है. समय-समय पर इस मसले को लेकर थाना प्रभारियों को फटकार भी लगाई जाती है. यहां तक कि दंडात्मक कार्रवाई भी की जाती है, अब तक जिले भर में 50 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और ये कार्रवाई निरंतर आगे भी जारी रहेगी.