दतिया।श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास निधि समर्पण अभियान के प्रांतीय मंत्री पप्पू वर्मा ने कहा कि राम मंदिर निर्माण केवल भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण है. अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य मंदिर के लिए देश भर में प्रत्येक राम भक्त से धन संग्रह किया जाएगा.
राम मंदिर के लिए 15 जनवरी से चलेगा धन संग्रह अभियान - राम जन्मभूमि
राम जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य मंदिर के लिए जिले से भी धन संग्रह किया जाएगा. इसके लिए 15 जनवरी से 27 फरवरी तक धन संग्रह अभियान चलाया जा रहा है.
15 जनवरी से चलेगा धन संग्रह अभियान
इसके लिए 15 जनवरी से 27 फरवरी तक धन संग्रह अभियान चलाया जा रहा है. मध्यभारत के 14 हजार ग्रामों में से 35 हजार परिवारों से संपर्क किया जाएगा. 10 रुपये से लेकर एक हजार तक का कूपन एवं एक हजार से अधिक की रसीदें काटी जाएगी. धन संग्रह के लिए शहरों व गांवों में टोलियां निकाली जाएगी. जिले में लगभग 1 करोड़ 30 लाख रुपये धन संग्रह का लक्ष्य रखा गया है.