दतिया। यूपी के युवा विधायक संगीत सोम ने पीतांबरा पीठ पहुंचकर पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. विधायक संगीत सोम बीती शाम को दतिया सर्किट हाउस पहुंचे थे, जहां युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और उनसे चर्चा की.
दतिया के पीतांबरा पीठ पहुंचकर विधायक संगीत सोम ने की पूजा अर्चना, कही ये बात - MLA Sangeet Som
दतिया के पीतांबरा पीठ पहुंचकर उत्तर प्रदेश के युवा विधायक संगीत सोम ने पूजा अर्चना की. साथ ही उन्होंने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से बातचीत की.
![दतिया के पीतांबरा पीठ पहुंचकर विधायक संगीत सोम ने की पूजा अर्चना, कही ये बात MLA Sangeet Som offered prayers at Datia Pitambara Peeth](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8276522-511-8276522-1596440768043.jpg)
दतिया पीतांबरा पीठ पहुंचकर विधायक संगीत सोम ने की पूजा अर्चना
युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए विधायक संगीत सोम ने कहा कि बीजेपी सरकार जो कहती है, वह करती है. देश में सभी प्रदेशों में किसानों, युवाओं, व्यापारियों, मजदूरों के लिए बहुत सारी लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. सभी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं का आगे का लक्ष्य एक ही होना चाहिए. भारत विश्व गुरु बने, सारे विश्व में भारत से बड़ा कोई शक्तिशाली देश ना हो. सबसे बड़ा शक्तिशाली देश भारत हो.