दतिया। मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर तैनात पटवारी देवेंद्र सिकरवार देर रात जब अपने घर जा रहे थे तो घात लगाए हथियार बंद अज्ञात बदमाशों ने मौके का फायदा उठाकर बाइक से घर लौट रहे देवेंद्र सिकरवार को कट्टा अड़ाया और बाइक लेकर फरार हो गए थे.
ड्यूटी से घर जा रहे पटवारी से बदमाशों ने लूटी बाइक ये है पूरा मामला
दरअसल इन दिनों कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के चलते प्रदेश भर और दतिया जिले के चेक पोस्टों पर चेकिंग प्वाइंट लगाए गए हैं, जहां पर प्रशासन और पुलिस की टीमें तैनात की गई हैं. वहीं उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के झांसी जिले और दतिया जिले की सीमा के उन्नाव थाना क्षेत्र के एक चेक पोस्ट पर बनाई गई है, जिस पर देवेंद्र सिकरवार पटवारी की ड्यूटी तैनाती की गई थी.
ड्यूटी खत्म होते ही देवेंद्र सिकरवार अपनी बाइक से घर की ओर जा रहे थे, तभी तीन से चार अज्ञात हथियार बदमाशों ने देवेंद्र पटवारी को घेर लिया और कट्टा दिखाकर धक्का- मुक्की करने लगे और बाइक लेकर भाग गए.
आरोपियों की तलाश जारी
पटवारी ने इस घटना की तत्काल सूचना उन्नाव थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित पटवारी की शिकायत पर अज्ञात हथियार बंद बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. लेकिन सवाल यह उठता है की जब प्रशासनिक अमला ही सुरक्षित नहीं है. आरोपियों को कानून का भी डर रही है, तो वहीं आमजन अपने आप को कैसे सुरक्षित महसूस कर सकता है.