दतिया। प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. इस दौरान पुलिसकर्मी अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की सुरक्षा कर रहे हैं. गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन किया. इसके लिए उन्होंने राजगढ़ चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति एवं थाना प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्यवर्धक पेय सत्तू पिलाया, साथ ही उनके साथ बैठकर खुद भी पीया.
दतिया प्रवास के दौरान मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस के साथ पिया सत्तू, गरीबों को बांटा जरूरी समान - गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा
गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने राजगढ़ चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति एवं थाना प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्यवर्धक पेय सत्तू पिलाया, साथ ही उनके साथ बैठकर खुद भी पीया.
दरअसल, नरोत्तम मिश्रा अपने प्रवास के दौरान दतिया पहुंचे थे. जहां उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र का भृमण किया. इस दौरान उन्होंने भीषण गर्मी में कोरोना संक्रमण काल में पुलिस कर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रशंसा की और उनका मनोबल बढ़ाया. जिसके बाद वे सिकंदरा बैरियर पहुंचे. जहां मंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने गरीब मजदूरों को नंगे पैैर चलते हुए देखा, तो उन्होंने चप्पल एव जुता मंगवाकर गरीबों को उपलब्ध कराया. इसके साथ ही अन्य जगहों पर गरीब जरूरत मदों को खाने का राशन वितरण किया. इस दौरान ग्राम पंचायत बनवास के सहायक सचिव सूरज सिंह यादव एवं नुनबहा सरपंच मुकेश प्रजापति समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.