दतिया।जिले के तलैया में प्रसूता की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई, जबकि नवजात पूरी तरह से स्वस्थ्य बताया जा रहा है. वहीं परिजनों ने डॉक्टर और नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि महिला की हालत खराब होने के बावजूद परिजनों को उसके पास नहीं जाने दिया गया और न ही सूचना दी गई.
डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मौत, परिजनों ने लगाया डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप - एमपी न्यूज
दतिया जिले के तलैया में प्रसूता की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई, जबकि नवजात पूरी तरह से स्वस्थ्य बताया जा रहा है. वहीं परिजनों ने डॉक्टर और नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
प्रसूता की मौत
परिजनों का कहना है कि जब प्रसूता की मौत हो गई उसके बाद उन्हें जानकारी दी गई. वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि प्रसूता की मौत गिरने से हुई है. लिहाजा नवजात पूरी तरह से स्वस्थ्य है, इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.