मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनलॉक से पहले खुदी बाजार की सड़कें, व्यापारियों में मायूसी और गुस्सा - दतिया जिला का नक्शा

शहर में सीवर लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क के 3 दिन गुजर जाने के बाद भी नहीं सुधारे जाने से व्यापारियों में आक्रोश नजर आ रहा है. 1 जून से होने वाले अनलॉक के बाद व्यापारियों को महीनेभर के बाद अच्छी ग्राहकी होने की उम्मीद है. ऐसे में बाजार की सड़क खुदी हुई होने से व्यापारियों की चिंता बढ़ गई.

Market roads dug before unlock
अनलॉक से पहले खुदी बाजार की सड़कें, व्यापारियों में मायूसी और गुस्सा

By

Published : May 31, 2021, 3:25 PM IST

दतिया। शहर में सीवर लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क के 3 दिन गुजर जाने के बाद भी नहीं सुधारे जाने से व्यापारियों में आक्रोश नजर आ रहा है. 1 जून से होने वाले अनलॉक के बाद व्यापारियों को महीनेभर के बाद अच्छी ग्राहकी होने की उम्मीद है. ऐसे में बाजार की सड़क खुदी हुई होने से व्यापारियों की चिंता बढ़ गई. व्यापारियों का कहना है कि बाजार खुलते ही आने वाले ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा, इसकी वजह से उनकी कमाई पर भी असर पड़ेगा.

टाउन हॉल से लेकर किला चौक तक की गई खुदाई

बाजार खुलने से पहले काम हो खत्म

दतिया में जारी सीवर लाइन के काम के लिए टाउन हॉल से लेकर किला चौक तक और बिहारी जी मार्ग से लेकर दारु गर कि पुलिया तक का मार्ग खुदा पड़ा है. लॉकडाउन खुलने की सुगबुगाहट के बीच जब व्यापारियों ने जल्दी काम खत्म करने की मांग की थी, तो ठेकेदार ने 1 जून से पहले काम खत्म करने का आश्वासन दिया था. लेकिन काम की रफ्तार को देखते हुए व्यापारियों को 1 जून तक काम खत्म होने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है.

MP में 1 जून से Unlock होंगे सभी National Park, इन बातों का रखना होगा ध्यान

मिट्टी डालने से होगी कीचड़ की परेशानी

व्यापारियों का कहना है कि एक महीने के बाद बाजार खुलने जा रहा है, ऐसे में खुदी हुई सड़कों के कारण ग्राहक नहीं आने से उनकी कमाई नहीं हो पाएगी. इसी कारण से अब व्यापारियों में आक्रोश नजर आ रहा है. इधर विरोध के बाद किला चौक से तिगैलिया तक के मार्ग में मिट्टी भर दी है लेकिन बारिश के कारण हुई कीचड़ ने व्यापारियों की मुसीबत बढ़ा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details