मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिल नहीं भरा, तो 23 दुकानें सील: बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई - Major action of electricity department

दतिया जिले में बिजली विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. विभाग द्वारा बकाया राशि जमा नहीं करने वालों के खिलाफ दुकानें सील करने की कार्रवाई की गई.

Due to the outstanding amount of 27 lakhs, the electricity department took action.
27 लाख की राशि बकाया होने के चलते बिजली विभाग ने की कार्रवाई

By

Published : Mar 30, 2021, 11:59 AM IST

दतिया। जिला बिजली विभाग द्वारा बकाया राशि को लेकर बकायदारों के साथ सख्त रवैया अपनाया जा रहा है. जिला हो या जिले की तहसील विभाग द्वारा किसी को नहीं बख्शा जा रहा है. विभाग द्वारा बकायदारों को कई बार नोटिस भी भेजे गए पर बकायदारों ने बकाया राशि अब तक जमा नहीं की जिसे लेकर बकायादारो के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई के दौरान विभाग द्वारा जिले और तहसील की कई दुकानों को सील भी किया गया है.

27 लाख की राशि बकाया होने पर बिजली विभाग ने की कार्रवाई

लॉकडाउन के निर्देशों का पालन नहीं करने पर दो मेडिकल दुकान सील, स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई

23 दुकानें सील

विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर विद्युत महाप्रबंधक सुधीर कुमार शर्मा ने बताया इससे पहले भी दतिया जिले में कई बकायेदारों पर इसी तरह की सख्ती दिखाई गई है. जिसमें चाहे कोई दुकानदार राजनीति से जुड़ा हो या आमजन सभी के साथ सख्ती बरती गई है. विभाग द्वारा जिले की भांडेर तहसील में 23 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. लंबे समय से दुकानदारों ने बकाया राशि का भुगतान नहीं किया था जिन्हें कई बार नोटिस भी भेजे गए. सभी दुकानदारों पर 27 लाख की राशि बकाया थी जिसके चलते सभी 23 दुकानों को सील करने की कार्रवाई की गई. वहीं जब तक दुकानदारों द्वारा बिजली बिल का भुगतान नहीं किया जाता तब तक दुकानों को नहीं खोला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details