दतिया।मध्य प्रदेश में चुनावी बयार बहने लगी है. चंद दिनों बाद प्रदेश चुनावी मैदान में तब्दील होगा. ऐसे में नेताओं के साथ-साथ नेता पुत्रों की चहल कदमी भी बढ़ गई है. प्रदेश में सत्तारूढ़ दल एवं विपक्ष के कई नेताओं के पुत्र-पुत्री तथा भतीजे अब सक्रिय होते हुए दिखाई दे रहे हैं. दतिया में पीतांबरा पीठ मंदिर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र एवं ग्वालियर राजघराने के युवराज महा आर्यमन सिंधिया दर्शन करने पहुंचे. जहां प्रसिद्ध पीतांबरा पीठ मंदिर पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के भतीजे विवेक मिश्रा ने तमाम युवाओं के साथ उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.
भतीजेवाद में रंगी नजर आई भाजपा: विधायक महान आर्यमन सिंधिया ने मां पीतांबरा पीठ पर दर्शन किए एवं भगवान बन खंडेश्वर महादेव का अभिषेक किया. मां पीतांबरा की शयन आरती में शामिल होने के बाद युवराज महा आर्यमन सिंधिया ग्वालियर के लिए रवाना हो गए. बता दें कि चुनाव आते-आते नेता पुत्रों की संख्या बढ़ती हुई नजर आ रही है. परिवारवाद का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी भी अब इससे अछूती नहीं है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परिवेश वाली एवं वंशवाद का विरोध करने वाली भाजपा अब भाई भतीजेवाद में रंगी हुई नजर आ रही है. नेता पुत्रों का दबदबा इतना है कि महा आर्यमन सिंधिया के सामने भांडेर की विधायक रक्षा सरोनिया एक साधारण कार्यकर्ता की तरह आगे पीछे घूमते हुए नजर आ रही थीं.