दतिया। जिले में वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की गई. साथ ही मोबाइल कोर्ट लगा कर तुंरत मामले का निपटारा किया गया. चेकिंग के दौरान तकरीबन 25 वाहन जब्त किए गए और इनके चालान काटते हुए लगभग पचास हजार का जुर्माना वसूल किया गया.
मजिस्ट्रेट ने शहर में चलाया चेकिंग अभियान, 50 हजार जुर्माना सहित 25 वाहन जब्त - यातायात पुलिस
जिले में वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की गई. साथ ही मोबाइल कोर्ट लगाकर तुंरत मामले का निपटारा किया गया.
![मजिस्ट्रेट ने शहर में चलाया चेकिंग अभियान, 50 हजार जुर्माना सहित 25 वाहन जब्त magistrate-conducted-checking-operation-in-datiya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5642299-thumbnail-3x2-aaa.jpg)
मजिस्ट्रेट ने शहर में चलाया चेकिंग अभियान
मजिस्ट्रेट ने शहर में चलाया चेकिंग अभियान
बुधवार को झांसी ग्वालियर हाईवे चुंगी के पास चेकिंग के दौरान जजों के साथ यातायात पुलिस के सब इंस्पेक्टर होतम सिंह बघेल मौजूद रहे. चेकिंग के दौरान सड़कों से निकल रहे छात्रों से ठसाठस भरी स्कूली वाहनों को रोककर जानकारी ली गई और उनके दस्तावेज जांच किए गए. इस दौरान कई स्कूली वाहनों के पास आरटीओ से संबंधित दस्तावेज नहीं थे. स्कूली वाहनों में छात्रों की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे.