दतिया। किसानों की रवि की फसल खराब हो जाने के बाद अब किसान के सामने खरीफ की फसल बोने की चुनौती दिखाई दे रही है. उर्वरक खाद DAP की कमी से जूझते किसान के सामने डीएपी खाद की किल्लत होने से आगामी फसल बोने का रास्ता अवरुद्ध होता नजर आ रहा है. इंदरगढ़ के किसानों ने खाद ना मिलने के कारण तहसील कार्यालय पहुंचकर प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. किसानों ने बताया कि, खरीफ की बोनी का समय है और खाद ना मिलने से बोनी नहीं हो पा रही है. (Madhya Pradesh Fertilizer Crisis) (DAP Fertilizer Crisis In Datia) ( Datia Farmers Demanding fertilizer) ( Datia DAP problem in Indergarh)
तहसील का घेराव:पचोखरा गांव निवासी किसान एहम सिंह ने बताया कि, डीएपी खाद की समस्या को लेकर किसानों ने तहसील का घेराव किया है. गोदाम पर खाद तो पर्याप्त है पर अधिकारी किसानों को खाद नहीं दे रहे हैं. तहसील कार्यालय पर पहुंचे अधिकारियों ने खाद विक्रेताओं को चेतावनी भी दी थी कि, किसानों को समय पर खाद दें. इसके बाद भी खाद नहीं दी जा रही है. किसान सुबह 9 बजे से खाद गोदाम पर खड़े हुए हैं. जब सब्र टूटा तब तहसील कार्यालय का घेराव किया है.