मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Datia Fertilizer Crisis: खरीफ की बोनी के पहले गहराने लगा खाद का संकट, खाद की समस्या से गुस्साए किसान - DAP Fertilizer Crisis In Datia

दतिया के इंदरगढ़ में डीएपी खाद की समस्या से गुस्साए सैकड़ों किसानों ने तहसील के घेराव कर दिया. इस बीच गुस्साए किसानों ने कृषि विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की, साथ ही किसान नेताओं ने प्रशासनिक अधिकारियों पर किसानों को झूठा आश्वासन देने का आरोप लगाया. (Madhya Pradesh Fertilizer Crisis) (DAP Fertilizer Crisis In Datia) (Datia Farmers Demanding fertilizer) ( Datia DAP problem in Indergarh) (Datia Fertilizer Crisis)

Datia Fertilizer Crisis
दतिया खाद की समस्या

By

Published : Oct 22, 2022, 2:23 PM IST

दतिया। किसानों की रवि की फसल खराब हो जाने के बाद अब किसान के सामने खरीफ की फसल बोने की चुनौती दिखाई दे रही है. उर्वरक खाद DAP की कमी से जूझते किसान के सामने डीएपी खाद की किल्लत होने से आगामी फसल बोने का रास्ता अवरुद्ध होता नजर आ रहा है. इंदरगढ़ के किसानों ने खाद ना मिलने के कारण तहसील कार्यालय पहुंचकर प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. किसानों ने बताया कि, खरीफ की बोनी का समय है और खाद ना मिलने से बोनी नहीं हो पा रही है. (Madhya Pradesh Fertilizer Crisis) (DAP Fertilizer Crisis In Datia) ( Datia Farmers Demanding fertilizer) ( Datia DAP problem in Indergarh)

दतिया खाद की समस्या

तहसील का घेराव:पचोखरा गांव निवासी किसान एहम सिंह ने बताया कि, डीएपी खाद की समस्या को लेकर किसानों ने तहसील का घेराव किया है. गोदाम पर खाद तो पर्याप्त है पर अधिकारी किसानों को खाद नहीं दे रहे हैं. तहसील कार्यालय पर पहुंचे अधिकारियों ने खाद विक्रेताओं को चेतावनी भी दी थी कि, किसानों को समय पर खाद दें. इसके बाद भी खाद नहीं दी जा रही है. किसान सुबह 9 बजे से खाद गोदाम पर खड़े हुए हैं. जब सब्र टूटा तब तहसील कार्यालय का घेराव किया है.

Fertilizer Crisis: खाद की किल्लत से अन्नदाता परेशान, सड़क पर उतरे किसान, कलेक्टर ने खुद देखी खाद वितरण की व्यवस्था

किसानों ने दी चेतावनी:हालांकि किसी प्रशासनिक अधिकारी के मौके पर ना आने पर किसान प्रदेश सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. उन्होंने चेतावनी दी कि, अगर थोड़ी देर में उनकी समस्या का हल नहीं किया गया तो तहसील कार्यालय में किसी तरह का प्रशासनिक कार्य नहीं करने देंगे. उप संचालक कृषि डीएसडी सिद्धार्थ ने बताया कि, जिले में खाद की कोई कमी नहीं है. पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है. किसानों को खाद उपलब्ध कराया जाएगा. हम लगातार गोदाम पर खाद भेज रहे हैं. किसानों के सामने किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी. (Madhya Pradesh Fertilizer Crisis) (DAP Fertilizer Crisis In Datia) ( Datia Farmers Demanding fertilizer) ( Datia DAP problem in Indergarh) (Datia Fertilizer Crisis)

ABOUT THE AUTHOR

...view details