दतिया। दतिया जिले में टिड्डी दल ने ग्राम कोटरा में डेरा डाला हुआ है. जहां 12 घंटे की मशक्कत के बाद भी ग्रामीण टिड्डी दल को भगाने में नाकाम रहे. टिड्डी दल अभी भी खेतों में पसरा हुआ है. यदि समय रहते जिला प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया तो किसानों की मुश्किलें बढ़ सकती है.
दतिया: टिड्डी दल ने खेतों में जमाया डेरा, प्रशासन बेखबर - दतिया में टिड्ढी दल
दतिया जिले के ग्राम कोटरा में रविवार शाम से टिड्डी दल खेतों में डेरा जमाए हुए हैं. लेकिन प्रशासन को जानकारी होने के बाद भी अभी तक टिड्डी दल को भगाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए हैं. जिससे खेतों मे लगाई जा रही कपास और धान की फसल को टिड्डी दल नुकसान पहुंचा सकता है.
रविवार शाम 6 बजे टिड्डी दल ने ग्राम कोटरा में दस्तक दी थी. जिसके बाद से ग्रामीण ध्वनि प्रदूषण से टिड्डी दल को भगाने में लगे हुए हैं. प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है लेकिन अब तक प्रशासन की तरफ से अभी तक टिड्डी दल को भगाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है.
वहीं किसान अपने स्तर पर इन टिड्डी दल को भगाने के लिए बर्तनों और अन्य ध्वनि से भगाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन टिड्डी दल खेतों में बना हुआ है. जहां से आगे चलकर लगाई जा रही धान और कपास की फसल को नुकसान पहुंचा सकता है.