दतिया। लॉकडाउन के दौरान जहां शराब की बिक्री बंद है, वहीं शराब चोरी की भी घटनाएं भी सामने आ रही हैं. मंगलवार को अज्ञात चोर शराब की दुकान से देसी शराब की 293 पेटी शराब चुरा ले गए.
ठेके से 9 लाख की शराब चोरी, सेंधमारी कर 293 पेटी दारू उड़ा ले गए चोर - datia news
दतिया में शराब की दुकान से चोर 200 से ज्यादा पेटी शराब चुरा कर ले गए.
मामला कोतवाली क्षेत्र के एक दुकान का है, जहां सोमवार-मंगलवार की रात दिनारा रोड पर खुली देसी शराब की दुकान में चोरी हो गई. चोर दुकान की पीछे की दीवार तोड़कर दुकान में दाखिल हुए थे और 293 पेटी शराब ले गए. जिसकी कीमत 9 लाख रुपये बताई जा रही है. चोर दुकान की पीछे की दुकान तोड़कर अंदर दाखिल हुए थे.
कोतवाली पुलिस और आबकारी विभाग को घटना की जानकारी लगते ही वे मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरु कर दी. लॉकडाउन के चलते शहर में अभी तक की बड़ी चोरी की घटना है.