दतिया। पूरेप्रदेश के साथ-साथ दतिया में भी ठंडने लोगों का हाल बेहाल कर दिा है. बीती रात 7 किमी प्रति घंटे की गति से चल रही सर्द हवाओं के कारण तापमान 3 और 4 डिग्री सेल्सियस तक चला गया. सुबह सूर्य देव के दर्शन नहीं हो रहे हैं. शहर में सुबह 9 बजे भी कोहरे का ऐसा हाल रहा कि सड़क पर पैदल भी संभलकर चलना पड़ रहा है.
शीतलहर से बढ़ी ठिठुरन, सर्दी के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त - cold news
दतिया में ठंड ने अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बीती रात 7 किमी प्रति घंटे की गति से चल रही सर्द हवाओं के कारण तापमान 3 और 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
![शीतलहर से बढ़ी ठिठुरन, सर्दी के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त Life disturbed due to cold in Datia](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5518300-thumbnail-3x2-img.jpg)
लोगों का ठंड के मारे घर से बाहर निकलना भी दूभर हो गया है. वहीं कोहरे के कारण शहर से गुजरने वाले वाहनों की रफ्तार भी थम सी गई है. ट्रेन लेट होने के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जगह-जगह लोग सड़क पर अलाव जलाकर ठंड भगाने की कोशिश कर रहे हैं. सर्दी के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है.
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी तापमान में और भी गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं शहर के डॉक्टर भी लोगों को सर्दी से बचने के लिए एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं. बता दें कि बीती रात चली सर्द हवाओं के कारण शहर का तापमान 7 डिग्री से नीचे गिरकर 3 से 4 डिग्री तक पहुंच गया.