दतिया।जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरी की घटना सामने आई है. पुरानी जेल के पास रहने वाले मधुर व्यास नाम के व्यक्ति के घर में चोरी हुई. इस दौरान चोर घर से लैपटॉप और 2 मोबाइल लेकर चंपत हो गए. जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपए बताई जा रही है. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
घर से 50 हजार का सामान चोरी, पुलिस कर रही मामले की जांच - लेटेस्ट दतिया न्यूज
दतिया के कोतवाली थाना इलाके में चोरी की वारदात सामने आई है. चोर एक लैपटॉर और दो मोबाईल लेकर फरार हो गया, जिसकी कीमत 50 हजार बताई जा रही है. शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है.
कोतवाली थाना इलाके में घर से 50 हजार का सामान चोरी
घर से 50 हजार का सामान गायब
फरियादी मधुर व्यास ने बताया कि उसके छोटे भाई की पत्नी ने सुबह 5 बजे के करीब घर का दरवाजा खुला देखा था. जिसे देखकर वह डर गई और घर में मौजूद सभी सदस्यों को जगा दिया. इसके बाद घरवालों ने जब तलाशी की तो घर से लैपटॉप और दो मोबाईल गायब थे, जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपए बताई गई. इसके बाद सीधे पुलिस से शिकायत की गई. मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. लॉकडाउन के बाद भी इस तरह की घटना सामने आने से इलाके में डर का माहौल है.