मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीताम्बरा पीठ दतिया के पुजारी कृष्ण प्रकाश पुजारी का कोरोना संक्रमण से निधन - datia news corona

दतिया के श्रीकृष्ण प्रकाश पुजारी श्री पीताम्बरा पीठ के पुजारी थे. वह कई वर्षों से इस पीठ में पूजा अर्चना करवाते थे. मंदिर की देखभाल से लेकर यहां होने वाले आयोजनों की तैयारी का जिम्मा अधिकांश समय प्रकाश पुजारी उठाते थे.

Krishna Prakash Pujari
कृष्ण प्रकाश पुजारी

By

Published : May 28, 2021, 7:59 PM IST

दतिया।लंबेसमय से बीमार और कोरोना संक्रमित दतिया के श्रीकृष्ण प्रकाश पुजारी का निधन हो गया है. पुजारी का ग्वालियर के अपोलो हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था और लंबे समये तक इलाज के बावजूद उनकी हालत में सुधार नहीं आया था. जिसके बाद शुक्रवार को ग्वालियर में उनकी तबियत ज्यादा खराब हो गई और उनका निधन हो गया. दतिया के श्रीकृष्ण प्रकाश पुजारी के निधन के बाद इलाके में शोक की लहर है.

बांग्लादेशी महिला का बेंगलुरु में दोस्तों ने किया यौन उत्पीड़न, वीडियो आया सामने

  • पीताम्बरा पीठ के पुजारी थे

दतिया के श्रीकृष्ण प्रकाश पुजारी श्री पीताम्बरा पीठ के पुजारी थे. वह कई वर्षों से इस पीठ में पूजा अर्चना करवाते थे. मंदिर की देखभाल से लेकर यहां होने वाले आयोजनों की तैयारी का जिम्मा अधिकांश समय प्रकाश पुजारी उठाते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details